Ott Platforms Blocked: ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसका एक कारण एडल्ट कंटेंट है। ओटीटी पर धड़ल्ले से अश्लीलता को खुलेआम परोसा जा रहा है, मगर अब भारत सरकार ने इन ओटीटी ऐप्स, वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स पर सख्त एक्शन लिया है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील कंटेंट दिखाने वाली ऐसे 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म को देश में ब्लॉक कर दिया गया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एडल्ट कंटेंट दिखाने वाले सभी प्लेटफॉर्म को कड़ी चेतावनी भी दी है।
18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हुए ब्लॉक
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पिछले काफी समय से ये चेतावनी दे रहे है कि अश्लील वेब सीरीज और फिल्में दिखाने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बख्सा नहीं जाएगा। साल 2023, जून महीने में मंत्रालय ने इस मुद्दे पर बड़ी बैठक भी की थी। ऐसे में अब मंत्रालय ने 18 प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के साथ 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल पर भी कार्रवाई की है।
Central govt bans 18 OTT apps for posting ‘vulgar and obscene’ content
– Blocked 57 SM accounts/ 10 Apps/ 19 Websites Associated with these OTT: 12 FB, 17 IG, 16 X, 12 Youtube
Strange how ULLU & Alt Balaji is not in this list? pic.twitter.com/9DZgKUlOKJ
— زماں (@Delhiite_) March 14, 2024
अनुराग सिंह ठाकुर ने दी चेतावनी
सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 12 मार्च, 2024 को उन्होंने घोषणा की कि अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री दिखाने वाले ऐसे 18 प्लेटफॉर्म को हटा दिया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार ‘क्रिएटिव लिबर्टी’ की आड़ में अश्लीलता, आपत्तिजनक और दुर्व्यवहार का प्रचार न करने के लिए प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी पर जोर दिया है।
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शन
सरकार की तरफ से 18 अश्लील ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने की खबर के सामने आने के बाद अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘सरकार ने अश्लील सामग्री के लिए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाया। इस बीच ऑल्ट बालाजी और उल्लू को ब्लॉक नहीं किया गया है, जिसे लेकर कुछ लोग खुशी जता रहे हैं।’ तो एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ बाबू भैया हम बच गए।’ तो ने कहा, ‘होना चाहिए बैन।’
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने अश्लील कंटेंट परोसने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। इन 18 Apps के मैंने नाम पढ़े तो मैं उनमें से एक को भी नहीं जानता था हो सकता है आप जानते हों मगर
ALT Balaji और ULLU यह दो OTT प्लेटफॉर्म हैं जिन्हें मैं जानता हूं कि ये देश में… pic.twitter.com/vQY3GfDkZP
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) March 14, 2024
Is this the reason behind Alt Balaji not being banned ?
Government banned 18 OTT platforms but not Alt Balaji & Ullu. pic.twitter.com/hOZpaa1Ahk
— Harsh Tiwari (@harsht2024) March 14, 2024
Government bans 18 OTT platforms for vulgar content…
Le Alt Balaji & Ullu : pic.twitter.com/NyfbrArdu3
— UmdarTamker (@UmdarTamker) March 14, 2024
Government bans 18 OTT platforms for vulgar content
Meanwhile Alt Balaji & Ullu: pic.twitter.com/fQLJXOOCzI
— زماں (@Delhiite_) March 14, 2024
यह भी पढ़ें: शॉकिंग! राखी सावंत के साथ आदिल दुर्रानी की शादी अमान्य, एक्स पति बोले- ‘मैं मुस्लिम हूं और मुझे हक है…’