OTT July 2024 Upcoming Web Series: ओटीटी पर कई वेब सीरीज जुलाई में रिलीज होंगी। इनमें से कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं जिसका दर्शकों को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। इनमें क्राइम सीरीज से लेकर एक्शन सीरीज और सस्पेंस से भरपूर कई सीरीज शामिल हैं। चलिए जानते हैं, जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में।
मिर्जापुर सीजन 3
मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘Mirzapur Season 3’अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को प्रीमियर होने वाली है। इस वेब सीरीज में कालीन भइया और गुड्डू पंडित के बीच कुर्सी की जंग दिखाई जाएगी। राजनीति, क्राइम, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस सीजन में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
कमांडर करण सक्सेना
एक्शन, क्राइम से भरपूर ये ड्रामा सीरीज ‘Commander Karan Saxena’ 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली है। गुरमीत चौधरी इस वेब सीरीज में एक रॉ एजेंट की भूमिका में दिखाईं देंगे।
शो टाइम पार्ट 2
इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय और राजीव खंडेलवाल मल्टीस्टारर वेब सीरीज ‘Show Time Part 2’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 जुलाई को प्रीमियर होने वाली है। ये वेब सीरीज मामा और भांजी के बीच की लाइमलाइट फाइट पर फोकस करती नजर आती है। इस वेब सीरीज के फर्स्ट पार्ट को खूब पसंद किया गया था।
36 डेज
सोनी लिव पर 12 जुलाई को क्राइम और थ्रिलिंग से भरपूर वेब सीरीज ’36 Days’ प्रीमियर होने वाली है। इस वेब सीरीज में विधायक जी की बेटी नेहा शर्मा, श्रुति सेठ और शारिब हाशमी जैसे सितारे हैं। इस वेब सीरीज में रिश्तों में प्यार, धोखा, नफरत, झूठ और साजिश जैसा भरपूर मसाला देखने को मिलेगा।
पिल
मेडिकल इंडस्ट्री, फार्मेसी और ड्रग पर आधारित वेब सीरीज ‘Pill’ में रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में होंगे। ये वेब सीरीज जिओ सिनेमा पर 12 जुलाई को प्रीमियर के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार पवन कल्याण क्यों 11 दिन के उपवास पर, डिप्टी CM बनने के बाद लिया बड़ा फैसला