Four More Shots Please: प्राइम वीडियो की ओरिजिनल सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) अपने आखिरी सीजन के साथ वापसी कर रही है. सीरीज की फाइनल सीजन की रिलीज डेट 19 दिसंबर रखी गई है. इसके साथ ही ये शो एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में वापसी कर रहा है और हॉलिडे सीजन के ठीक समय पर आ रहा. साल के अंत में रिलीज हो रहे इस शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने के आसार है. अपने पहले के सीजन से सीरीज ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इस बार की कहानी में भी उन चार महिलाओं की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखने वाली है.
इस बार के सीजन में एक बार फिर सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगारू की शानदार जोड़ी दिखने वाली है. इसके साथ ही प्रतीक स्मिता पाटिल, मिलिंद सोमन, राजीव सिद्धार्थ, लीजा रे और अंकुर राठी भी दिखने वाले है. वहीं इस आखिरी सीजन में डिनो मोरिया, अनसूया सेनगुप्ता और कुनाल रॉय कपूर भी शामिल हो रहे हैं. बता दें कि फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 को अरुणिमा शर्मा और नेहा पार्टी मत्यानी ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज 19 दिसंबर को देशभर में रिलीज होने जा रही हैं. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो देख सकते हैं.