---विज्ञापन---

नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस हफ्ते होगी Ed Sheeran की एंट्री, जानें कौन है ये!

Ed Sheeran The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स पर शनिवार को आठवें सीजन के साथ स्ट्रीम होने को तैयार है। चलिए जानें, इस बार के सीजन में क्या रहेगा खास।

Ed Sheeran The Great Indian Kapil Show
Ed Sheeran The Great Indian Kapil Show

Ed Sheeran The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का आठवां सीजन शनिवार को रिलीज होने वाला है। इस शो में अब तक क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्टर्स और उनके परिवार को दिखाया गया है। साथ ही फिल्म और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भी सितारे अब तक के सात सीजन में आए। लेकिन लगता है आठवां सीजन एकदम निराला होने वाला है। जी हां, इस बार कोई बड़ा बॉलीवुड स्टार नहीं दिखेगा बल्कि एक विदेशी स्टार दिखने वाला है। चलिए जानते हैं, कौन है यह स्टार।

हॉलीवुड सिंगर कपिल शर्मा के शो में

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आने वाले सप्ताह में एड शीरन मेहमान बनकर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने आने वाले एपिसोड का टीजर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा को ग्रैमी- विनर एड शीरन के साथ मस्ती करते हुए दिखाया जा रहा है।

क्या रहेगा एपिसोड में खास

टीजर में देखा जा सकता है कि सिंगर एड शीरन जो कि एक सॉन्ग राइटर भी हैं, वह इंडियन फूड से लेकर, देसी गानों को गाने से लेकर, शाहरुख खान से उनके घर मन्नत में मिलने तक के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

कब होगा स्ट्रीम

आपको बता दें, 18 मई को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे स्ट्रीम होगा, जिसमें एड शीरन काले रंग के कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। दर्शक उनके गानों पर झूमने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने दर्शकों के सामने अपना पॉपुलर हिट ट्रैक ‘शेप ऑफ यू’, गाया लेकिन इसका पंजाबी वर्जन गाया।

होगी जमकर मस्ती

टीजर में एड शीरन शाहरुख की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे का फेमस डायलॉग बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं, को भी बोलते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल ने यह भी बताया कि शीरन उम्र में उनसे छोटे हैं लेकिन अंग्रेजी में उनसे बड़े हैं।

शो में सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक को भी खूब मस्ती-मजाक करते हुए दिखाया है, साथ ही शीरन ‘पनीर पकोड़ा’, ‘बर्फी’ और ‘केक’ जैसे फूड को खाते हुए गुनगुनाते हुए भी नजर आ रहे हैं और शाहरुख खान का बांहें फैलाने वाला सिग्नेचर पोज भी देते दिख रहे हैं।

कौन है शीरन

33 साल के एड शीरन का पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफर शीरन है जो  + – = ÷ x 2024 इंडिया टूर पर हैं, जहां उन्होंने साउथ मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान में परफॉर्मेंस भी दी और अपनी जर्नी के दौरान उन्होंने शाहरुख खान से भी मुलाकात की। इतना ही नहीं, शीरन के साथ कॉसर्ट में सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी मंच पर शामिल हुए। शीरन ने पहली बार पंजाबी में गाना गया और दोनों ने मंच पर दिलजीत का पॉपुलर ट्रैक लवर भी गया।

ये भी पढ़ें: 10वीं के बाद हुई शादी, पति की मौत के बाद Sonali Phogat को लोगों ने दिखाई असलियत! 

First published on: May 15, 2024 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.