Flop Movie Became Blockbuster On OTT: आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है. वहीं उनकी पत्नी की इस फिल्म ने ओटीटी पर भी बवाल मचा रखा है. ओटीटी पर रिलीज होते ही इस फिल्म ने धमाका कर डाला है. जी हां, हम बात कर रहे हैं यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ की, जो 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को ओटीटी पर भरपूर प्यार मिल रहा है. यहां रिलीज होते ही ये फिल्म नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच गई है.
7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई ये फिल्म थिएटर्स में कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन अब ओटीटी पर ये दर्शकों का लगातार दिल जीत रही है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो 1985 के मशहूर शाह बानो केस से प्रेरित है. फिल्म में यामी गौतम शाजिया बानो के किरदार में हैं. वहीं इमरान हाशमी ने उनके पति वकील अब्बास खान के किरदार में शामिल हैं. अपने पति से तलाक के बाद शाजिया अपने अधिकारों और गुजारे भत्ते की लड़ाई के लिए अदालत का सहारा लेती है. इस फिल्म में मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की शानदार लड़ाई पेश की गई है.
बॉक्स ऑफिस फ्लॉप, लेकीन ओटीटी पर ‘टॉप’
बजट और कलेक्शन की बात करें तो यामी गौतम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं कर पाई. लेकिन यामी की एक्टिंग को खूब सराहा गया. उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि दर्शक अंत तक स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाते. 4O करोड़ के बजट में तैयार ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की ही कमाई कर सकी. लेकिन अब ओटीटी पर इसे खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म से इमरान हाशमी की भी खूब चर्चा हुई है. IMDb पर फिल्म को 8.3 की रेटिंग मिली है. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं.