खलनायक से व्लॉगर बना ये सितारा, अब Karan Johar के शो The Traitors में करेगा धमाकेदार एंट्री
Photo Credit- Instagram
फिल्ममेकर करण जौहर का शो 'द ट्रेटर्स' सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें टीवी, फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया के सितारे शामिल होने जा रहे हैं। वहीं इनमें से एक सितारा ऐसा है जो बॉलीवुड में खूंखार विलेन की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोर चुका है। इसके बाद एक्टिंग छोड़ व्लॉगर बन अपनी लाइफ जी रहा है। अब फाइनली इस यूट्यूब वाले हीरो को लोग रियलिटी शो में देखने जा रहे हैं। आप लोग भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं? तो चलिए विस्तार से उनके बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Ruchika Rathore? जो बनीं Bigg Boss फेम कंटेस्टेंट के भाई Nishchay Malhan की दुल्हनिया
अब रियलिटी शो में करेंगे एंट्री
हम जिस यूट्यूब वाले हीरो की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आशीष विद्यार्थी हैं। वहीं आशीष पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। वो करण जौहर के शो में कई कंटेस्टेंट्स से कंपीट करते नजर आएंगे। उनके फैंस के लिए भी उनको वापस से स्क्रीन पर देखना काफी मजेदार होने वाला है। ये शो 12 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
इन फिल्मों में बने विलेन
आशीष 90 के दशक की फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं। 'जिद्दी', 'कहो ना प्यार है', 'बिच्छू', 'वास्तव' और 'कहते हैं प्यार है' जैसी बड़ी मूवीज में विलेन बनकर स्क्रीन पर छा चुके हैं। 'बिच्छू', 'वास्तव' और 'जिद्दी' में तो उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।
व्लॉगिंग में भी हिट हैं आशीष
आशीष की हाल की जिंदगी की बात करें तो वो अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं और यूट्यूब पर फूड व्लॉगिंग करते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर वो शहर-शहर जाकर फूड व्लॉगिंग करते हैं। साथ ही उनके वीडियोज को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं। हाल ही में एक्टर का एक मजेदार वीडियो काफी वायरल भी हुआ था, इसमें वो एक एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं और जब लोग फोटो खिंचवाने के लिए उनके पास आते हैं तो वो उन सबसे पहले अपना नाम पूछते नजर आए और जो भी कोई सही नाम बता रहा है उन्हीं के साथ फोटो खिंचवाते रहे हैं। उनका ये वीडियो काफी वायरल था।
शादी को लेकर बटोरी थी सुर्खियां
आशीष अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। पिछले साल उन्होंने 61 साल की उम्र में रुपाली बरुआ से दूसरी शादी कर काफी चर्चाएं बटोरी थी। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन एक्टर ट्रोल्स पर खास ध्यान ना देते हुए अपनी लाइफ की खुशी को एन्जॉय करते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: ‘गाने पर ध्यान दो…’, Virat Kohli के भाई ने Rahul Vaidya को क्यों कही थे ये बात? सिंगर ने किया रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.