Thursday, 1 January, 2026

---विज्ञापन---

‘धुरंधर’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आई थी ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा

Kalamkaval: धुरंधर के साथ ही रिलीज हुई इस साउथ फिल्म ने भी दर्शकों को खूब आकर्षित किया. अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं. इसे आप जनवरी 2026 में मलयालम, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में देख सकते हैं.

Kalamkaval
Kalamkaval

Kalamkaval: बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी साल 2025 काफी खास रहा. यहां एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज हुईं. मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी ने भी साल 2025 में तहलका मचा दिया. उन्होंने इस साल तीन फिल्मों में लीड रोल निभाए और एक बड़ी हिट फिल्म में खास कैमियो भी किया. 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘कलामकवल’ में ममूटी का निगेटिव रोल निभाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी पर आने को तैयार है.

ममूटी की सुपरहिट फिल्म

मलयालम भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म से लोगों ने ममूटी की एक्टिंग को खूब सराहा और फिल्म की कहानी ने भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई. छोटे से बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ममूटी की हिट फिल्मों ने शामिल हो गई.

थिएटर के बाद अब ममूटी की इस फिल्म को आप घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आने वाली है. ये फिल्म जनवरी 2026 में ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी. खास बात ये है कि इस फिल्म को आप मलयालम के साथ ही हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में भी आराम से देख सकेंगे.

क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर

फिल्म में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलता है. इसमें ममूटी के साथ विनायकन, राजीशा विजयन और श्रुति रामचंद्रन जैसे स्टार्स शामिल हैं. अगर आप कोई शानदार क्राइम, सस्पेंस और थ्रिल देखने का विचार कर रहे हैं तो ममूटी ये फिल्म आपको ओटीटी पर आते ही देख लेनी चाहिए.

First published on: Jan 01, 2026 02:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.