Bigg Boss OTT 3 Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को जियो सिनेमा पर होने वाला है और इस सीजन के विनर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। फिनाले से ठीक पहले लवकेश कटारिया और अरमान मलिक को शो से बाहर कर दिया गया है और ऐसे में अब शो में सिर्फ टॉप 5 कंटेस्टेंट ही बचे हैं। अब इन पांच लोगों के बीच विनर (Bigg Boss OTT 3 Winner) बनने को लेकर मुकाबला देखने को मिलने वाला है, इस बीच इनमें 5 में से एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जिसके जीतने के सबसे ज्यादा चांस है। उस कंटेस्टेंट के जीतने के 5 कारण आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके जीतने चांस सबसे ज्यादा है।
टॉप 5 बने ये कंटेस्टेंट
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के विनर (Bigg Boss OTT 3 Winner) का ऐलान होने में अब बस कुछ ही घंटें बाकी रह गए हैं और कल रात ऐलान हो जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसे मिलने जा रही है। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के टॉप 5 कंटेस्टेंट रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल और नैजी बने हैं और इन पांचों में से अब कौन इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाता है, यह जानने के लिए दर्शक काफी बेताब हैं।
यह भी पढ़ें: ‘खौफ है कि खुदा देख रहा…’ Asim Riaz की कंट्रोवर्सी के बीच एक्स गर्लफ्रेंड Himanshi Khurana का किप्टिक पोस्ट वायरल
इतिहास दोहराएगा बिग बॉस
‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन काफी धमाकेदार रहा है और इस सीजन में काफी सारी लड़ाइयां भी देखने को मिली। मगर टॉप 5 में शामिल कंटेस्टेंट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है, जो बिना कुछ किए ही इतनी दूर तक आ गए हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है इस बार बिग बॉस 16 का इतिहास एक बार फिर शो में दोहराया जाए। जैसे उस सीजन को रैपर एमसी स्टेन ने जीता था, उसी तरह इस सीजन की ट्रॉफी नैजी जीतें। चलिए बताते हैं वो 5 कारण जो नैजी को बना सकते हैं विजेता?
रैपर का मिल रहा सपोर्ट
रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख का रैपर रफ्तार और एमसी स्टेन के अलावा सभी रैपर्स का सपोर्ट का जमकर सपोर्ट मिल रहा है। सभी लोग नैजी के लिए फैंस से खास अपील कर रहे हैं ताकि इस सीजन की ट्रॉफी वो अपने घर लेकर जाएं। बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा बने अदनान भी बाहर जाकर रैपर नैजी के लिए ही लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं।
सादगी-मासूमियत भरा रहा खेल
जहां इस सीजन बाकी सभी घरवालों ने लड़ाई-झगड़े से लोगों के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश की। वहां पर नैजी एकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने पूरे सीजन अपनी सादगी और मासूमियत के साथ गेम खेला। नैजी को घर में सबसे तहजीब के साथ बात करते देखा गया और वो घर में सबसे बात करते थे।
नैजी ने नहीं की हाथापाई
‘बिग बॉस ओटीटी’ में नैजी ने किसी भी कंटेस्टेंट के साथ कोई लड़ाई नहीं की। भले ही उनकी थोड़ी बहुत अरमान से बहस हो गई थी। मगर उन्होंने कभी शो में अपना आपा नहीं खोया। किसी भी कंटेस्टेंट पर नैजी ने हाथ नहीं उठाया और यह उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण बन सकता है।
दोस्ती में बने नंबर वन
सना मकबूल से दोस्ती में नैजी नंबर वन बन गए हैं, क्योंकि उन्होंने सना से दिल से दोस्ती निभाई है। वो उनकी बातें भी सुनते थे और उनको कभी उन्होंने गेम के लिए धोखा भी नहीं दिया। जबकि सना नैजी को कई बार नॉमिनेट कर चुकी थी। मगर नैजी ने कभी सना को दोस्ती में धोखा नहीं दिया।
नैजी की तगड़ी फैन फॉलोइंग
‘गली बॉय’ रैपर नैजी को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, वो एक पॉपुलर रैपर हैं। मुंबई की एक गरीब परिवार के होने के बावजूद नैजी से अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नैजी की जीत की एक वजह उनकी फैन फॉलोइंग भी है, क्योंकि नैजी की बिग बॉस हाउस के बाहर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके लिए दिल खोलकर वोट कर भी रहे हैं, तभी वो टॉप 5 का हिस्सा बन पाए हैं। सोशल मीडिया पर भी नैजी की जीत का बज बना हुआ है और हर कोई उन्हें टॉप 2 में देख रहा है। अब कल ही क्लियर होगा कि नैजी इस सीजन की ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें: इन 5 भोजपुरी हसीनाओं की फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की भरभार, गाने ही कर देंगे शर्मसार