आजकल हर कोई इस भाग दौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने के लिए वीकेंड पर घर पर ही समय बिताना सही समझता है। वहीं आप घर पर बैठकर भी फिल्में और सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आप बॉलीवुड ड्रामा देख-देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए 5 ऐसी कोरियन वेब सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। ये सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी वेब सीरीज शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: अवनीत कौर के साथ होली पर हुई थी गलत हरकत, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे लिया था बदला; इंटरव्यू में किया रिवील
The Heirs
ये कोरियन ड्रामा सीरीज वीकेंड पर देखने के लिए बेस्ट चॉइस है। इसमें ली मिन हो और पार्क शिन-हये लीड रोल में हैं। वहीं इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो 10 में से इसकी 7.5 रेटिंग है। इसे देखकर आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे। वहीं ये सीरीज एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रही है।
What’s Wrong With Secretary Kim
इस रोमांटिक कॉमेडी सीरीज को भी आप घर पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। इसके 16 एपिसोड्स हैं। अगर आप एक एपिसोड देखना शुरू करेंगे तो आप इसे पूरा किए उठ ही नहीं पाएंगे। इसे पार्क जून-ह्वा ने डायरेक्ट किया है। आप इस सीरीज को अपने पार्टनर संग बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।
I’m Not a Robot
साउथ कोरिया की इस रोमांटिक वेब सीरीज को भी आप वीकेंड पर बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं। ये इतनी इंटरेस्टिंग है कि आप इस सीरीज को एक ही बार में देखकर खत्म कर देंगे। ये भी एमएक्स प्लेयर की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है।
Strong Girl Bong-soon
इस एक्शन थ्रिलर रोमांटिक सीरीज को आप अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। अगर आप अपनी बोरियत मिटाना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए परफेक्ट है। इसमें पार्क बो-यंग और पार्क ह्युंग-सिक ने लीड रोल प्ले किया है। अपने पार्टनर संग देखने के लिए ये सीरीज एकदम परफेक्ट है।
Descendants of The Sun
ये रोमांटिक एक्शन सीरीज भी काफी क्लासी है। इस सीरीज में सॉन्ग जोंग-की और सांग हाई क्यो लीड रोल में नजर आए हैं। आप अगर किसी अलग की तलाश में हैं तो ये सीरीज आप अपनी वॉच लिस्ट में तुरंत ऐड कर सकते हैं। ये भी एमएक्स प्लेयर पर ट्रेंड कर रही है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में फिर निक्की-गौरव के बीच महाभारत, जानें अब किस बात पर हुई तू-तू-मैं-मैं?