Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Aarya 3 Episode -1: अफीम की सरताज बनीं ‘आर्या सरीन’, क्या बेटे की माशूका बनेगी नई लड़ाई का आगाज ?

Aarya 3 Episode -1: आर्या सरीन यानी सुष्मिता सेन अपने बच्चों की जान बचाने के लिए शेरनी बन गई है और अपने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं।

aarya-3 episode1
pic credit: google

Aarya 3 Episode -1:बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपनी मचअवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘आर्या 3’ (Aarya 3) से ओटीटी पर शानदार वापसी की है। इस वेब सीरीज के 4 एपिसोड्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गए हैं और आते ही धूम भी मचा रहे हैं। सुष्मिता सेन स्टारर ‘आर्या’ (Aarya) का ये तीसरा सीजन है और इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। इस सीरीज में अपने बच्चों की जान बचाने के लिए ‘आर्या सरीन’ यानी सुष्मिता सेन शेरनी बन गई है और अपने दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दे रही हैं। तो चलिए हम आपको ‘आर्या 3’ (Aarya 3) के पहले एपिसोड से रूबरू कराते हैं।

यह भी पढ़ें:  डोरियों पर अटकी ड्रेस पहन Janhvi Kapoor ने ढाया सितम

आर्या बनी शेरनी (Aarya 3 Episode -1)

‘आर्या 3’ (Aarya 3) का फर्स्ट एपिसोड शुरु होता है सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) से। जहां एक्ट्रेस उल्टी लटकी एक्सरसाइज करती नजर आती है। इस सीरीज में ‘आर्या’ की बेटी के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस बदल गई है। हालांकि उनके बेटों का किरदार पुराने स्टार्स ही निभा रहे हैं। आर्या अब डॉन बन चुकी हैं और ट्रांसपोर्ट के बिजनेस के साथ-साथ वो अफीम के धंधे को भी अपने हाथ में लेना चाहती हैं। इसके लिए वो केड़िया के साथ मीटिंग करती है, जहां वो एक अफीम के पार्टनर पेपर पर साइन न करने पर उससे जबरदस्ती उंगली काटकर खून से अंगुठा लगवाती हैं। मगर जैसे ही वो मीटिंग खत्म करके निकलती है तभी सूरज के गुंडे उन पर अटैक कर देते है जिसमें केड़िया की जान चली जाती है।

रशियन से डील या मौत का सौदा (Aarya 3 Episode -1)

केड़िया की मौत के बाद ‘आर्या सरीन’ अपने घर की सिक्योरिटी बढ़वा देती है ताकि उसके बच्चों पर कोई खतरा ना हो। सूरज भी आर्या को फोन करके बता देता है कि वो अपनी वाइफ नन्दनी की मौत का बदला उसकी मौत से लेगा। वहीं, केड़िया के चले जाने से ‘आर्या सरीन’ और ज्यादा खतरनाक हो जाती है और वो इसके चलते रशियन से डील करती है। रशियन आर्या सरीन को 1000 करोड़ का ट्रांसपोर्ट देते है और आर्या बदले में उससे सूरज की डिमांड करती है। दूसरी तरफ रशियन और सूरज मिलकर आर्या की बर्बादी का प्लॉन बनाते हैं। वहीं, इंस्पेक्टर खान भी ‘आर्या’ पर अपनी नजरें गढ़ाए बैठा है।

बेटे की गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा (Aarya 3 Episode -1)

‘आर्या 3’ (Aarya 3) में सुष्मिता सेन को सख्त और दमदार किरदार में दिखाया गया है। जो अब मौत का बदला मौत से लेने की तैयार है। ‘आर्या’ का माल हड़पने के लिए सूरज नई चाल चलता है और वो रूप को किडनेप करने का प्लॉन बनाता है। ‘आर्या’ का बड़ा बेटा उसी के ड्रग के धंधे को संभालने वाली रूप को डेट कर रहा है और वो उसके बच्चे की मां भी बनने वाली है। इन सबसे बेखबर ‘आर्या सरीन’ को उस समय धक्का लगता है, जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा रूप से प्यार करता है। मगर जब तक ‘सूरज’ के गुंडे रूप को किडनेप करके अपने साथ ले जाते हैं।

अब दूसरे एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या ‘आर्या सरीन’ अपने बेटे की माशूका को बचाने के लिए जाती है या नहीं। क्या अब बेटी के बाद बेटा होगा मां आर्या के खिलाफ?

First published on: Nov 04, 2023 03:55 PM