Best Suspense Thriller: आज हम आपके लिए एक बहुत ही दमदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म लेकर आए हैं. साल 2025 में रिलीज हुई इस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की कहानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म का प्लॉट कुछ इस तरह है कि इसे देखकर आपका माथा घूम जाएगा. यह फिल्म शुरू से लेकर क्लाइमैक्स तक दिमाग को उलझाए रखती है और हर मोड़ पर ऐसा सस्पेंस रचती है कि इसके आगे आप बाकी थ्रिलर फिल्मों को भूल जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं साल 2025 में आई मिस्ट्री-थ्रिलर ‘इलेवन’ की, जिसकी भयानक कहानी ने किसी को चौंका दिया था. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया और सराहा गया था. क्राइम और थ्रिल से भरपूर साउथ की इस फिल्म में नवीन चंद्रा लीड रोल में हैं.
रहस्यमयी हत्यारे का आतंक
फिल्म में एक सीरियल किलर के आतंक को दिखाती है. विशाखापट्टनम में आए दिन रहस्यमयी हत्याएं हो रही हैं, जिसकी गुत्थी सुलझाने का जिम्मा एसीपी अरविंदन को मिला है. अरविंदन इस केस को लेकर ट्विन बर्ड नाम के एक स्कूल में जाता है, जहां सिर्फ जुड़वा बच्चे ही पढ़ते हैं. कहानी जैसे आगे बढ़ती है केस और भी उलझता जाता है. किलर सिर्फ जुड़वा भाई-बहनों को निशाना बनाता है. इंटरवल के बाद ये फिल्म ऐसा मोड़ लेती है जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं और क्लाइमैक्स देखकर तो आप हैरान जाएंगे.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद
अगर आप सस्पेंस और थ्रिल के दीवानों में से एक हैं तो 2 घंटे 34 मिनट की ये फिल्म आपके लिए बेस्ट है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं. फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.4 की मजबूत रेटिंग मिली है. ओटीटी पर लगातार लोग इसे पसंद कर रहे हैं.