Winter Skin Care: सर्दियां आते ही लोगों को अपनी स्किन की चिंता हो जाती है। ड्राई-सुखी त्वचा लोगों को काफी परेशानी देती है। अक्सर ये देखा जाता है कि जैसे-जैसे तापमान नीचे जाता है, हमारी त्वचा अपनी नमी खो देती है। कहा जाता है कि जैसे-जैसे मौसम बदलता है वैसे-वैसे हमें अपने स्किन केयर रूटिन में बदलाव करते रहना चाहिए। जैसे सर्दियां आती है, हमारी त्वचा और होंठ फटने लगते हैं। इन सब से बचने के लिए आपको अपनी त्वचा पर क्या लगाना है और स्कीन का कैसे ख्याल रखना है और सर्दियों के दौरान आपकी त्वचा की देखभाल कैसे करनी है ये आपको बताएंगे।
और पढ़िए – Celebs Fashion Brand: दीपिका पादुकोण से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन सितारों का है खुद का फैशन ब्रांड
मॉइस्चराइज
सर्दियों के मौसम अक्सर हमारे स्किन की नमी छीन जाती है और हमारी त्वचा रुखी और बेदाग दिखती है और इस परेशानी से बचना के लिए हमें अपनी त्वचा पर रोजाना मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। त्वचा को मॉइस्चराइजर करने के लिए नारियल तेल, जैतून का तेल सहित बटरमिल्क का भी इस्तेमाल कर सकते है।
पानी का करें सेवन
सर्दी हो या गर्मी का मौसम, आपको सबसे पहला ये तय करना होगा कि आप सर्दियों के मौसम में खुद को कैसे हाइड्रेटेड कर सकते है। तो हम आपको बता दें, एक दिन में कम से कम आठ गिलास पानी जरूर पिना चाहिए जिससे आप खुद को राहत भरा महसूस करें और हाइड्रेटेड महसूस करें।
गर्म शावर से बचें
गर्म पानी से नहाना भले ही आपके शरीर को गर्माहट दे, लेकिन गर्म पानी आपकी त्वचा की नमी को छीन सकती है जो आपकी स्किन को इफेक्ट करेगा इसलिए कोशिश करे कि पानी को गुनगुना रखे और हल्के गर्म पानी से ही स्नान करें।
होठों पर लगाए बाम
सर्दी के मौसम में होंठ फटने लगते है जो दिखने में भी अच्छे नहीं लगते। होठों की कोमलता को बरकरार रखने के लिए आपको लिप बाम लगाना चाहिए जिससे आपके होंठ मुलायम रहें और दिखने में बेहद खूबसूरत लगे।
फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें
सर्दियों में आपको तेल के उत्पादों का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपकी त्वचा पर निखार बना रहें। त्वाचा की ऊपरी परतों को फिर से भरने के लिए हर हफ्तें में तीन बार तेल लगाए जिससे आपकी त्वचा खिली-खिली बमी रहें।
यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें