Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Vastu Shastra: आप भी इस दिशा में सिर करके सोते हैं तो हो जाएं सवधान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Vastu Shastra: दिनभर की थकान के बाद अक्सर रात में हम किसी भी दिशा में सिर रखकर सो जाते हैं। लेकिन हम ये भूल जाते हैं या फिर यूं कहें कि जानते नहीं की इसका परिणाम क्या होगा। दरअसल वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही महत्व माना जाता है। वास्तु में इस बात के […]

Vastu Shastra: आप भी इस दिशा में सिर करके सोते हैं तो हो जाएं सवधान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Vastu Shastra: आप भी इस दिशा में सिर करके सोते हैं तो हो जाएं सवधान, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Vastu Shastra: दिनभर की थकान के बाद अक्सर रात में हम किसी भी दिशा में सिर रखकर सो जाते हैं। लेकिन हम ये भूल जाते हैं या फिर यूं कहें कि जानते नहीं की इसका परिणाम क्या होगा। दरअसल वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत ही महत्व माना जाता है। वास्तु में इस बात के बारे में बताया गया है कि हमें कौन सी दिशा में सिर करके सोना चाहिए। ऐसे में कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करने से आप कई परेशानियों से बच सकते हैं। आइये जानते हैं विस्तार से।

दरअसल वास्तु का हम सभी के जीवन में बहुत गहरा महत्व होता है।सभी को इसके नियमों का पालन जरुर करना चाहिए। वास्तु के नियम का पालन करने पर जीवन में से कई सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

और पढ़िए –

उत्तर दिशा में सिर करके सोने से क्या होता है Vastu Shastra

बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में सिर करके सोना अशुभ माना जाता है। दरअसल इसका कारण ये है कि पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है। ऐसे में दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर लगातार चुंबकीय धारा प्रवाहित होती रहती हैं। इसलिए जब हम उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करके सिर तक पहुंचती है। जिसकी वजह से मानसिक तनाव बढ़ता है और सुबह जागने पर मन भारी रहता है।

किस दिशा में सिर करके सोना होता है सही

वास्तु के Vastu Shastra अनुसार दक्षिण और पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सोना ठीक रहता है। जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर की ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है। ऐसे में जब व्यक्ति सुबह उठता है तो उसे ताजगी का अनुभव होता है। इसके अलावा पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने शारीरिक दुख दूर होते हैं।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 12, 2023 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.