Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

‘बबीता जी’ को भी फेल कर दे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘बापू जी’ की वाइफ, लोगों की टिक जाती है निगाहें

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) सभी का फेवरेट है। बच्चे हों या बड़े सभी को ये सीरियल बहुत पसंद आता है। शो का हर किरदार अपने आपमें खास है, लेकिन बात ‘बापू जी’ की हो तो वो […]

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma, Babu ji, Amit Bhatt, Kruti Bhatt, Babita Ji
Image Credit: Google

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) सभी का फेवरेट है। बच्चे हों या बड़े सभी को ये सीरियल बहुत पसंद आता है। शो का हर किरदार अपने आपमें खास है, लेकिन बात ‘बापू जी’ की हो तो वो सबसे अलग है। आपको पता है कि ‘बापू जी’ का रोल निभाने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) ‘जेठालाल’ से भी छोटे हैं। आपको यकीन नहीं हो रहा न, जी हां बात ही कुछ ऐसी है जिसपर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। असल जिंदगी में ‘बापू जी’ बेहद रोमांटिक हैं और उनकी वाइफ भी बेहद हसीन हैं। अगर आपको यकीन नहीं तो एक नजर उनकी फोटोज पर डालें।

यह भी पढ़ें: ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं Janmejaya Singh, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

14 साल से निभा रहे हैं चंपक चाचा का किरदार  (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का रोल अदा करने वाले एक्टर अमित भट्ट ने सालों से अपने फैंस को एंटरटेन किया है। कम उम्र में ही जेठालाल (दिलीप जोशी) के पिता का रोल अदा किया। अपनी शानदार एक्टिंग से अमित ने सभी का दिल जीत लिया। सीरियल में उनकी एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक हैं बापू जी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापू जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमित अपनी पत्नी कृति भट्ट के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं। कृति के साथ रोमांटिक डेट पर जाना और वेकेशंस इंजॉय करते दोनों कई बार स्पॉट होते हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं।

बेहद हसीन हैं बापू जी की वाइफ  (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma Fame Babu ji)

अमित भट्ट यानी बापू जी की पत्नी कृति भट्ट (Kruti Bhatt) बेहद सुंदर हैं। कृति की खूबसूरती देख हर किसी की नजरें एक बार के लिए टिक सी जाती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबकी चहेती और जेठालाल का क्रश मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी भी कृति भट्ट के आगे फीकी पड़ जाती हैं।

अमित और कृति की फोटो को देखकर कोई भी कह सकता है कि दोनों के बीच बहुत प्यार है।

First published on: Sep 26, 2023 12:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.