TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Summer Skin Care: चिलचिलाती गर्मी में स्किन रैशेज और खुजली से निजात पाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Summer Skin Care In Hindi: जून के महीने में चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप की वजह से इंसान की हालत खराब हो जाती है। अगर घर से बाहर निकलना पड़ जाए तो आफत ही आ जाती है। इस मौसम में बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से स्किन इन्फेक्शन और खुजली होने लगती है। स्किन […]

Summer Skin Care In Hindi: जून के महीने में चिलचिलाती गर्मी और तेज धूप की वजह से इंसान की हालत खराब हो जाती है। अगर घर से बाहर निकलना पड़ जाए तो आफत ही आ जाती है। इस मौसम में बहुत ज्यादा पसीना आने की वजह से स्किन इन्फेक्शन और खुजली होने लगती है। स्किन एलर्जी की वजह से रैशेज और पिंपल्स की समस्या होने लगती है। वैसे तो मार्केट में कई सारे स्किन ट्रीटमेंट प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से अपने चेहरे के ग्लो को बनाए रख सकते हैं। इस बारे में हमने स्किन एक्सपर्ट कल्पना शर्मा से बात की तो उन्होंने कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताया है जो आपकी परेशानी का हल बन सकते हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें:  कॉस्टली फेस वॉश नहीं दूध से पाएं क्रिस्टल क्लियर स्किन, ऐसे करें इस्तेमाल

बर्फ का इस्तेमाल करें Summer Skin Care In Hindi

गर्मी में पसीना आने की वजह से अगर आपको खुजली और रैशेज हो रहे हैं तो आप इससे निजात पाने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें।स्किन एक्सपर्ट कल्पना शर्मा ने बताया कि, इसके लिए एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लपेटें और फिर प्रभावित एरिये पर अप्लाई करें। ऐसा करने से आपको जल्द राहत मिलेगी और सनबर्न की समस्या भी दूर होगी।

नीम के पत्तों का करें इस्तेमाल

अगर गर्मी में स्किन संबंधी दिक्कतों ने आपको परेशान कर दिया है तो आप नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें औषधीय गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर कर उसे हेल्दी रखते हैं। इसके लिए आप नीम के पत्तों को धो लें और फिर उनका पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर अप्लाई करें। इससे बहुत लाभ मिलता है। यह भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन टैनिंग को दूर करे ये 3 घरेलू स्क्रब, जो बनाने में हैं आसान

ओट्स और दूध का करें इस्तेमाल Summer Skin Care In Hindi

इस मौसम में सनबर्न और टैनिंग हो जाती है। ऐसे में आप इस समस्या को दूर करने के लिए नहाने से पहले दूध और ओट्स का पेस्ट बना लें। अब इस तैयार स्क्रब से पूरी बॉडी पर स्क्रब कर लें। ऐसा करने से टैनिंग और सनबर्न की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन मॉइस्चराइजर भी होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.