Staircase Vastu Tips: कई लोग कड़ी मेहनत के बावजूद भी कर्ज के बोझ (Debt Burden) तले दबे रहते हैं और बरकत नहीं आती। दरअसल वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में माना गया है कि जिन लोगों के साथ ऐसा होता है उनके साथ वास्तु दोष लगा होता है। वास्तु के अनुसार जिन लोगों के साथ ऐसा होता है उन लोगों के घर या ऑफिस में सीढ़ी और पानी की सप्लाई की दिशा सही नहीं होती। इसी की वजह से उनकी कमाई में बरकत नहीं होती। अगर वास्तु के हिसाब से घर या ऑफिस में सीढ़ियां बनवाई जाये तो आपके काम में बरकत होगी और कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। आइये जानते हैं सीढ़ी और पानी की सप्लाई को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र।
किस दिशा में हो पानी सप्लाई व्यवस्था
जो लोग कर्ज से परेशान हैं वो जरा इस बात पर ध्यान दें कि आपके घर या ऑफिस में पानी की सप्लाई किस दिशा में हो रही है। दरअसल पानी की व्यवस्था की दिशा आपके जीवन पर बड़ा असर डालती है। इसलिए घर या दुकान में पानी की व्यवस्था उत्तर दिशा में करनी चाहिए।
किस दिशा में बनवाएं सीढ़ी
वास्तु में दिशा का बड़ा महत्व होता है। माना जाता है की यदि सही दिशा के हिसाब से घर या ऑफिस में सीढ़ियां नही बनवाई जाएँ तो इससे कमाई में बरकत नहीं होती और आप कर्ज के बोझ तले दबे रहते हैं। इसलिए सही दिशा में सीढ़ी बनवाएं।
इस दिशा में बनवाएं सीढ़ी
अगर आप अपनी कमाई में बरकत चाहते हैं और कर्ज के बोझ से मुक्त होना चाहते हैं तो घर या ऑफिस में सीढ़ी बनवाते समय सही दिशा का ध्यान रखें। हमेशा दक्षिण- पश्चिम दिशा में ही सीढ़ी बनवाएं। सतह ये भी ध्यान रखें की सीढ़ी दीवार से सटाकर बनवाएं। ऐसा करने से आप कर्ज के बोझ से मुक्त हो जायेंगे और कमाई में बरकत भी होगी।
यह भी पढ़ें:Fenugreek Seeds for Hair: झड़ते-बेजान बालों के लिए वरदान है मेथी दाना, जानें कैसे करें इस्तेमाल
इस दिशा में न बनवाएं सीढ़ी
जब भी आप घर या दुकान में सीढ़ी बनवा रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें की कभी भी पश्चिम दिशा में सीढ़ी न बनवाएं। इस दिशा में सीढ़ी बनवाने से कर्ज बढ़ता जाता है और कमाई में भी बरकत नहीं होती। इस दिशा में सीढ़ी बनवाने से पुरे परिवार के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ता है।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें