Skin care tips: सर्दियां आते ही हर कोई अपने स्किन की ज्यादा केयर करना शुरू कर देता है क्योंकि ठंड के मौसम में चेहरा काफी ज्यादा ड्राई हो जाता है। जिसकी वजह से आप उसकी ज्यादा परवाह करना शुरू कर देते है। स्किन की सॉफ्ट रखने के लिए हर कोई मार्केट के महंगे स्किन प्रोडक्ट यूज करता है, लेकिन उसे यूज करने से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। बता दें, मार्केट के महंगे स्किन प्रोडक्ट कुछ ही समय के लिए स्किन को सॉफ्ट रखते हैं थोड़े समय बाद वो फिर से वैसे ही दिखना शुरू हो जाता है।
कई लोगों को देखा गया है कि वो अपने चेहरे को मुलायम रखने के लिए सर्दी के मौसम में घरेलू उपाय भी किया करते हैं। जिसमें से एक होती है दूध की मलाई का यूज। आपको बता दें, दूध की मलाई चेहरे पर यूज करने से अपकी स्किन काफी लंबे समय के लिए सॉफ्ट रहती है और ये पूरे तरीके से सेफ भी रहता है।
ऐसे करें मलाई का इस्तेमाल
मलाई एक ऐसी चीज है जो आप सिर्फ चेहरे पर ही नहीं घुटने, कोहनी जैसे हिस्सों पर भी लगा सकते हैं। बता दें, मलाई एक नैचुरल क्लींजर की तरह काम करती है, जो आपकी स्किन से क्लॉग पोर्स को साफ करने के साथ-साथ चेहरे पर जमी गंदगी को भी हटाने का काम करती है। आपको रात में सोने से पहले एक चम्मच में मलाई और नींबू के रस से अपनी स्किन की मालिश करनी है, फिर आप एक कॉटन से इसे साफ कर लें आप ये काम अगर लगातार करेंगी तो आपको जल्द ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
और पढ़िए –Foot Massage: हील्स पहनने के बाद होने लगता है तलवों में दर्द, तो ऐसे करें मसाज
बाजार से आप महंगी स्किन क्रीम लाकर अपने फेस पर लगाते हैं लेकिन क्रीम और लोशन से ज्यादा मलाई में चिकनाहट होती है जो आपके स्किन को काफी टाइम तक मुलायम रखती है। इतना ही नहीं, अगर आपके लिप्स ड्राई हो रहे हैं तो आप इसे अपने लिप्स पर भी लगा सकते हैं। दिन में क्रीम और फाउंडेशन को छोड़कर आप मलाई को ज्यादा इम्पोर्टेंस देगीं तो सर्दियों में भी आपकी स्किन ग्लो करेगी।
यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें