TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Skin Care Home Remedies: सनबर्न से हुई टैनिंग ने चुरा लिया है चेहरे का निखार, तो आजमाएं ये चार घरेलू उपाय

Skin Care Home Remedies: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लोग ठंड से राहत पाने के लिए धुप में बैठते हैं। हालांकि उन्हें ठंड से तो राहत मिल जाती है लेकिन स्किन पर टैंनिग (Tanning On The Skin) हो जाती है। जिसकी वजह से हमारा रंग काला पड़ जाता है। ऐसे में लोग सनबर्न से […]

Skin Care Home Remedies
Skin Care Home Remedies: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में लोग ठंड से राहत पाने के लिए धुप में बैठते हैं। हालांकि उन्हें ठंड से तो राहत मिल जाती है लेकिन स्किन पर टैंनिग (Tanning On The Skin) हो जाती है। जिसकी वजह से हमारा रंग काला पड़ जाता है। ऐसे में लोग सनबर्न से बचने के लिए काफी कॉस्टली प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इतने कॉस्टली प्रोडक्ट्स को नहीं ले सकते। तो हम उन लोगों के लिए कुछ खास घरेलू टिप्स लेकर आ रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से सनबर्न की समस्या से बचा जा सकता है। आइये जानते हैं उन खास घरेलू उपायों के बारे में।

चावल के फेस पैक से करें टैंनिग दूर

सनबर्न से हुई टैनिंग को हटाने के लिए हम चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये हमारी टैनिंग को हटा निखार वापस ले आएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले चावल का आटा लेना है, फिर उसमें एक चम्मच चंदन का पाउडर, आधा चम्मच शहद मिला लें। आपका फेस पैक तैयार है अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। यह भी पढ़ें: winter skin care: सर्दियों में स्किन को निखारने के लिए घर पर बनायें नेचुरल स्क्रब, जानें इन्हें बनाने का तरीका

पपीते के फेस पैक से करें टैंनिग दूर

पपीता स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। लगातार इसे फेस पर लगाने से स्किन का रंग फेयर होता है और टैंनिग दूर होती है। इसके लिए आप पपीते के पल्प को मसल लें, इसमें संतरे का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।स्किन पर कमाल का निखार आएगा।

आलू के फेस पैक से करें टैंनिग दूर

आलू भी स्किन के किये बहुत अच्छा होता है। आप आलू के इस्तेमाल से भी सनबर्न से हुई टैनिंग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए पहले आलू को धोकर कद्दूकस कर लें, फिर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इस रेमेडी को जरूर करें। यह भी पढ़ें: Skin Care With Aloe Vera: एलोवेरा से पाएं ग्लोइंग और बेदाग स्किन, जानें कैसे करें इस्तेमाल  

बेसन के फेस पैक से करें टैंनिग दूर

बेसन का इस्तेमाल पहले से ही स्किन केयर केन लिए किया जाता रहा है। बेसन हमारी रंगत को निखार कर ग्लो देता है। इसके लिए आप पहले एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें, इसमें कच्चा दूध मिलाएं। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद पानी से धो लें। अभी पढ़ें - लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.