Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Protein Side Effects: खाली पेट प्रोटीन लेने से आप इन बीमारियों को दे सकते हैं दावत, बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Protein Side Effects: आज कल हर किसी को बॉडी बनाने का क्रेज चढ़ा हुआ है। हर कोई एक दम फिट रहना चाहता है जिससे वो स्मार्ट लगे। बॉडी बिल्डिंग और मसल्स बनाने के लिए लोग आजकल तरहत-तरह के प्रोटीन सप्लीमेंट्स का उपयोग करते है जिससे उन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना […]

Protein Side Effects
Protein Side Effects

Protein Side Effects: आज कल हर किसी को बॉडी बनाने का क्रेज चढ़ा हुआ है। हर कोई एक दम फिट रहना चाहता है जिससे वो स्मार्ट लगे। बॉडी बिल्डिंग और मसल्स बनाने के लिए लोग आजकल तरहत-तरह के प्रोटीन सप्लीमेंट्स का उपयोग करते है जिससे उन्हें काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, ज्यादा लोग इन सप्लीमेंट्स को खाली पेट पीते है जो की हानिकारक है। वहीं आज हम आपको बताएंगे खाली पेट प्रोटीन शेक पीने से क्या-क्या नुकसान होते है।

symptoms of kidney stone, Symptoms Of Kidney Stone : बैक पेन के बाद जांच  में निकले 3 किडनी स्टोन, कहीं आपको भी तो नहीं यह लक्षण - are you feeling  pain in

किडनी स्टोन

अगर आप खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेते है तो इससे ज्यादा परेशानी आपको पेट में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से आपको किडनी में स्टोन हो सकता है। स्टोन काफी दर्दनाक होता है जिससे आप अपना मानिसक संतुलन भी खो सकते है और इसका इलाज ऑपरेशन होता है। इससे बचने के लिए आपको खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से बचना चाहिए।

Expert Tips: Get Rid of Joint Pain Naturally-Expert Tips: सर्दियों में इस 1  कारण से बढ़ता है जोड़ों का दर्द, ये 3 उपाय दिलाएंगे छुटकारा

जोड़ों में दर्द

प्रोटीन सप्लीमेंट्स से आपकी बॉडी बेहतरीन तो हो सकती है लेकिन ये शरीर के कई हिस्सों में दर्द भी पहुंचाती है। जानकारी के मुताबिक, खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से आपके जोड़ों में दर्द हो सकता है जो बेहद दर्दनाक होता है। इससे आपको चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आपको खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स नहीं लेना है। अगर आप इस दर्द से बचना चाहते हैं तो आज ही खाली पेट प्रोटीन शेक पीना छोड़ दें।

Digestive System Healthy: Yours These 5 Habits Always Keep The Digestive  System Strong And Healthy, There Will Never Be Stomach Problems - Digestive  System Healthy: पाचन तंत्र को हमेशा मजबूत और हेल्दी

पाचन में परेशानी

प्रोटीन से आप अपनी पर्सनैलिटी बेहतर बना सकते है लेकिन खाली पेट प्रोटीन लेने से आपका पाचन प्रक्रिया कमजोर हो जाती है। इससे पेट में दर्द होता है जिससे आपका कुछ भी खाने का मन नहीं करता। इससे आपको कब्ज भी हो सकता है। वहीं अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो खाली पेट प्रोटीन सप्लीमेंट्स बिलकुल भी नहीं ले।

Skin related problems increase in monsoon know how to solve the problem -  Monsoon Skin Problems : मानसून में बढ़ जाती है स्किन से जुड़ी समस्याएं, ऐसे  सॉल्व करें परेशानी

स्किन समस्याएं

सुबह खाली पेट अगर आप प्रोटीन का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं तो आज ही ये आदत छोड़ दे। खाली पेट प्रोटीन लेने से आपको मुहांसों की समस्या हो सकती है जिससे आपका चेहरा सुंदर नहीं लगेगा। इन सभी बीमारियों से बचने के लिए आज से ही खाली पेट प्रोटीन लेना बंद करें और हमारी इन टिप्प को फॉलो करें।

First published on: Nov 13, 2022 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.