Saturday, 23 November, 2024

---विज्ञापन---

Palak Paneer Uttapam Recipe: रोज पराठा-पोहा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई कर सकते हैं पालक पनीर उत्तपम

Palak Paneer Uttapam Recipe In Hindi: सुबह की शुरुआत टेस्टी नाश्ते से हो तो पूरा दिन बहुत अच्छा गुजरता है। भारतीय लोगों के घरों में अक्सर ब्रेकफास्ट में पराठे, पोहा, दलिया, सैंडविच आदि बनते हैं। अगर आप रोज एक ही प्रकार का नाश्ता करके बोर हो गए हैं तो पालक पनीर उत्तपम ट्राई कर सकते […]

 Palak Paneer Uttapam Recipe In Hindi, Palak Paneer Uttapam Recipe, How To Make Palak Paneer Uttapam, Healthy Breakfast

Palak Paneer Uttapam Recipe In Hindi: सुबह की शुरुआत टेस्टी नाश्ते से हो तो पूरा दिन बहुत अच्छा गुजरता है। भारतीय लोगों के घरों में अक्सर ब्रेकफास्ट में पराठे, पोहा, दलिया, सैंडविच आदि बनते हैं। अगर आप रोज एक ही प्रकार का नाश्ता करके बोर हो गए हैं तो पालक पनीर उत्तपम ट्राई कर सकते हैं। ये खाने में बहुत ही लजीज होता है।

पालक और पनीर की वजह से उत्तपम बहुत ही पौष्टिक होता है। आप इसे अपने बच्चे के लंच में भी रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस टेस्टी और हेल्दी पालक पनीर उत्तपम कैसे बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऐसे बनाएं सोयाबीन चिली, खाने वाले चाटते रह जाएंगे उंगली

पालक पनीर उत्तपम बनाने के लिए सामग्री  Palak Paneer Uttapam Recipe In Hindi

  • पालक प्यूरी- एक कप
  • दही-1/2 कप
  • सूजी- एक कप
  • फ्रूट सॉल्ट या ईनो- एक पैकेट
  • पनीर- आधा कप
  • टमाटर-आधा कप
  • प्याज- आधा बारीक कटा
  • हरी मिर्च- 1 से 2
  • धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई
  • नमक-स्वादानुसार
  • तेल- सेंकने के लिए

यह भी पढ़ें: बारिश का लुत्फ उठाने के लिए बनाएं रवा कचौड़ी, खाने वाले रोक नहीं पाएंगे हाथ

पालक पनीर उत्तपम बनाने की रेसिपी  Palak Paneer Uttapam Recipe In Hindi

  • पालक पनीर उत्तपम बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, मिर्च, टमाटर और धनिया को बारीक काट लें।
  • इसके बाद इसमें नमक डालकर टॉपिंग के लिए तैयार कर लें और एक बर्तन में रख लें।
  • इसके बाद पनीर को कद्दूकस कर लें और एक बाउल में निकाल लें।
  • इसमें सूजी, दही, पालक की प्यूरी और नमक डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब थोड़ा सा पानी डालकर बैटर तैयार कर लें, ध्यान रहे कि इसका घोल बहुत ज्यादा पतला न हो।
  • अब आप सूजी वाले घोल में ईनो और थोड़ा सा पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें, ताकी घोल फूल जाए और सॉफ्ट हो जाए।
  •  इसके बाद एक पैन को गैस पर रखें,  और उसे गर्म कर लें। फिर थोड़ा सा तेल डालें।
  • अब एक कलछी की मदद से घोल को गर्म पैन पर डालें और अच्छे से फैला लें।
  • इसे थोड़ा पका लें और फिर टॉपिंग को ऊपर से डालें और फिर हल्के से प्रेस कर लें।
  • अब उत्तपम को पलट लें और फिर हल्का सा तेल डाल लें, ताकि वो चिपके न।
  • उत्तपम को दुसरी तरफ से भी अच्छे से सेक लें, और प्लेट में उतारकर रख लें।
  • इसी तरह सारे उत्तपम बनाकर तैयार कर लें। अब आप इन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
First published on: Jun 28, 2023 09:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.