Organic Kajal: इंडियन स्किन टोन पर काजल (Kajal) बहुत अच्छा लगता है। काजल लगाने से आपकी आंखें (Eye) बहुत सुंदर लगती हैं। इससे आपका फेस बहुत ही आकर्षक लगता है। लेकिन कई महिलाएं अपनी आंखों में इस वजह से काजल नहीं लगा पाती क्योंकि इससे उनकी आंखों में जलन और खुजली सी होने लगती हैं। हालांकि कजरारी आंखें हर किसी को पसंद होती हैं।
अगर आप भी कजरारी आंखें पसंद करती हैं लेकिन जलन और खुजली की वजह से काजल नहीं लगा पा रही हैं तो हम आपको घर पर काजल बनाने का आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। घर पर बना हुआ काजल ऑर्गेनिक और नेचुरल होता है। जिससे आपकी आंखें कजरारी भी दिखती हैं और कोई दिक्कत भी नहीं होती। आइये जानते हैं कि घर पर कैसे बनाएं काजल।
ऑर्गेनिक काजल बनाने की सामग्री (Organic Kajal)
– अजवाइन- एक चम्मच
– बादाम- 4 से 5
– सरसों का तेल- एक कप
– बाती बनाने के लिए रुई
– घी- एक चम्मच
– दीप- एक
– गिलास- दो
– थाली- एक
यह भी पढ़ें:Vastu Tips for Footwear: गलती से भी न रखें इस तरह जूते-चप्पल, भाग्य बदल सकता है दुर्भाग्य में
ऑर्गेनिक काजल बनाने का तरीका (Organic Kajal)
-ऑर्गेनिक काजल बनाने के लिए सबसे पहले थोड़ी सी रूई लें, और इसके बीच में 1 चम्मच अजवाइन को फैलाकर लपेट लें और बाती की शेप बना लें।
– अब को जला लें, फिर दो गिलास लें और उनके बीच में दिया रख दें।
– इसके बाद एक बड़ी सी थाली लें और दोनों गिलास के ऊपर पलट कर रख दें, ताकि दिए में से निकलने वाली लौ थाली को छू ले।
-फिर एक बादाम को चाकू की नोक पर अटकाएं और उसे दीप की लौ पर रखें। ऐसा करने से उसका धुंआ भी थाली में कालिख बनाने का काम करेगा।
– अब थाली को उठा लें और ठंडा होने पर एक पेपर के टुकड़ों की मदद से सारी कालिख को एक छोटे डिब्बे में स्टोर करें।
-अब इसमें 4 से 5 बूंद घी की डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें।
-आपका ऑर्गेनिक काजल बनाकर तैयार है।
– अब आप अपनी आंखों को कजरारी बनाने के लिए इस काजल को बड़े आराम से अपनी आंखों में लगा सकते हैं।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें