Makhana Chaat Recipe: आजकल लोग अपने सेहत को लेकर काफी सहज हो गए हैं। कोविड के बाद से ही हर कोई अपने सेहत पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने लगे हैं। सेहतमंद खाना किसे नहीं पसंद होता है, लेकिन सेहत के साथ-साथ स्वाद का होना भी जरूरी होता है। पूरे दिन बितने के बाद शाम की चाय पीते वक्त हर किसी को चटपटा खाने का दिल जरूर करता है, लेकिन अन हेल्दी और तले-भुने स्नैक्स सेहत बिगाड़ते हैं।
वैसे मखाना को ड्राई फ्रूट्स माना जाता है। आप इसे शाम के स्नैक्स में मखाना को खा सकते हैं। तो आज हम आपको मखाना चटपटा चाट बनाना बता रहें। जिसे डाइटिंग करने वालों से लेकर बच्चों तक को ये हेल्दी स्नैक्स बहुत पसंद आएगा। साथ ही इससे पेट भी भर जाता है और खाने में भी बहुत टेस्टी होता है। अगर आप कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना चाहते हैं तो मखाने से बनी चाट ट्राई कर सकते हैं।
और पढ़िए –Christmas Crunchy Chocolate Recipe: क्रिसमस पर बनाएं क्रंची चॉकलेट, बच्चे हो जाएंगे दीवाने
मखाना चाट की सामग्री
3 कप मखाना
2 चम्मच देसी घी
बारीक कटा 2 प्याज
2 टमाटर बारीक कटा हुआ
दही 2 चम्मच
चीनी आधा चम्मच
नमक स्वादानुसार
चाट मसाला स्वादनुसार
लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
काली मिर्च पाउडर दो से तीन चुटकी
आधा कप सेव नमकीन
हरी धनिया की थोड़ी सी पत्तियां
और पढ़िए –Tandoori Momos: घर पर ट्राई करें स्ट्रीट स्टाइल तंदूरी मोमोज, आसान है रेसिपी
बनाने की विधि
मखाना चाट बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही गर्म करें और उसमें घी डालें। गर्म देसी घी में मखाना डालें और धीमी आंच पर भून लें। जब ये खूब भुन जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा हो जाने दें। ठंडे हो चुके मखाने को किसी गहरे बाउल में निकालकर रख लें। अब इसमें बारीक कटा प्याज,टमाटर, चीनी और दही डालकर मिलाएं। अब इसके बाद इसमें मसाला चाट,लाल मिर्च, नमक मिलाएं। फिर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और आखिर में इसमें कटी हुई धनिया और नमकीन सेव डाल दें। अच्छी तरह से मिक्स करें और तैयार है आपका मखाना चटपटा चाट। इसे चाय के साथ सर्व करें।
यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल से जुड़ी ख़बरें