Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Christmas Crunchy Chocolate Recipe: क्रिसमस पर बनाएं क्रंची चॉकलेट, बच्चे हो जाएंगे दीवाने

Christmas Crunchy Chocolate Recipe: क्रिसमस (Christmas) आने वाले है। इस त्योहार पर पूरी दुनिया में धूम देखने को मिलती है। क्रिसमस पर सांता क्लॉस (Santa Claus) भी आते हैं जो बच्चों को चॉकलेट देते हैं और उनके चेहरे पर खुशी लाते हैं। क्रिसमस पर कई प्रकार के केक और चॉकलेट बाजारों में मिलते हैं, जिन्हें […]

Christmas Crunchy Chocolate Recipe
Christmas Crunchy Chocolate Recipe

सामाग्री

200 ग्राम डार्क चॉकलेट
200 ग्राम मिल्क चॉकलेट
20 ग्राम बादाम
20 ग्राम काजू
20 ग्राम पिसे हुए खजूर
10 ग्राम पिस्ता
10 ग्राम सूखी चेरी
10 ग्राम किशमिश

और पढ़िए –Kesar Badam Milk Recipe: सेहत के लिए फायदेमंद हैं केसर बादाम मिल्क, जानें विधि

Crunchy chocolate and cereals reindeers - christmas snack - Recipe Petitchef

बनाने की विधि

सबसे पहले आप ड्राई फ्रूट्स काट लें।
इसके बाद आप चॉकलेट को मेल्ट कर लें।
चॉकलेट को पिघलाने के लिए डबल बॉयलर मेथड का इस्तेमाल करें।
अब एक बाउल में मिल्क चॉकलेट और डार्क चॉकलेट कंपाउंड लें।
इस पिघले हुए चॉकलेट में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिला लें।
इसके बाद अब एक सिलिकॉन मोल्ड लें और उसमें चॉकलेट डालें।
अब आप इस मेल्ट चॉकलेट को लगभग 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

FOR MORNING)Christmas 2022: इस क्रिसमस बच्चों के लिए घर पर ही बनाएं सुपर टेस्टी और क्रंची चॉकलेट, हर कोई हो जाएगा आपका फैन

जब आपके 2 घंटे हो जाए, तब आप इस चॉकलेट को फ्रिज से निकाल लें। अब आपकी क्रंची और डिलिशियस क्रिस्पी चॉकलेट तैयार है। इसे आप खा सकते हैं और सर्व भी कर सकते हैं। तो देखा आपने क्रंची चॉकलेट बनाना कितना आसान है। आज ही आप इसे बनाकर ट्राई कर सकते हैं जिससे आप क्रिसमस पर इसे परफेक्ट बनाएं और क्रिसमस को धूम-धाम से मनाएं।

यहाँ पढ़िए – लाइफ स्टाइल  से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 17, 2022 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.