TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Kitchen Cleaning Tips: रसोई से जिद्दी भुनगो को दूर करने के लिए करें ये काम, खाना रहेगा हाइजीन

Kitchen Cleaning Tips: अक्सर हमारे किचन में रखे फलों और खाने के ऊपर छोटी-छोटी मक्खियां मंडराने लगती हैं। इन मक्खियों को भुनगे कहते हैं छोटे आकार के होते हैं। ये घर में रखे फलों के ऊपर उड़ते नजर आते हैं। अगर वक्त रहते इन्हें साफ न किया जाए तो इनकी संख्या बढ़ने लगती है। यह […]

Kitchen Cleaning Tips: अक्सर हमारे किचन में रखे फलों और खाने के ऊपर छोटी-छोटी मक्खियां मंडराने लगती हैं। इन मक्खियों को भुनगे कहते हैं छोटे आकार के होते हैं। ये घर में रखे फलों के ऊपर उड़ते नजर आते हैं। अगर वक्त रहते इन्हें साफ न किया जाए तो इनकी संख्या बढ़ने लगती है। यह न सिर्फ फलों में बल्कि किचन में रखे हर सामान पर लग जाते हैं, जो बहुत ही अन हाइजीन होते हैं। वैसे तो ये कीड़े किसी भी मौसम पनप सकते हैं, लेकिन बरसात के मौसम में इनकी संख्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में किचन की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसा क्या करें कि इन छोटे छोटे भुनगो से छुटकारा पा सकें। साथ ही ये भी जानते हैं कि भुनगे क्या होते हैं। यह भी पढ़ें:  न सुनार के चक्कर न कोई केमिकल, बची हुई चायपत्ती से चमकाएं सोने-चांदी के काले पड़े गहने

क्या होते हैं भुनगे और ये कैसे पनपते हैं?    (Kitchen Cleaning Tips)

आपको बता दें कि, भुनगे को फ्रूट फ्लाई के नाम से भी जाना जाता है जो खाने और फलों पर पनपते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ये सड़े हुए खाने पर लगते हैं। यह न सिर्फ फलों पर बल्कि ऑर्गेनिक मटेरियल्स वाली जगहों पर भी पैदा हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि किचन की समय-समय पर सफाई की जाए और साथ ही बाथरूम की भी सफाई करें क्योंकि ये वहां पर भी पनप जाते हैं।

कैसे भगाएं इन जिद्दी भुनगो को?

फलों को नमी वाली जगह से रखें दूर

आपको बता दें कि इस मौसम में हवा में नमी बनी रहती है। ऐसे में फलों और सब्जियों पर भुनगे मंडराना आम बात है। अगर आपके घर में भी भुनगे आ गए हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि फलों और सब्जियों को नमी वाली जगह से दूर रखें।

एल्युमिनियम फॉयल में नीम का तेल लगाकर फलों को करें कवर

फलों को भुनगो से बचाने के लिए और उन्हें हाइजीन बनाए रखने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल से फलों को कवर करें और ऊपर से नीम का तेल लगाएं। कहा जाता है कि नीम की खुशबू से भुनगे दूर भागते हैं। यह भी पढ़ें: भिंडी काटते और पकाते वक्त हो गई है लसलसी तो आजमाएं ये टिप्स

दालचीनी पाउडर का छिड़काव करें   (Kitchen Cleaning Tips)

दालचीनी के इस्तेमाल से आप भुनगे से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करना है। जान लें की टोकरी में रखे फलों के ऊपर दालचीनी का छिड़काव करें और फिर कपड़ा रखकर फलों को स्टोर करें।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.