Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Jaggery Remedies: नौकरी मिलने में आ रही बाधा, तो करें गुड़ का ये कारगर उपाय

Jaggery Remedies: गुड़ (Jaggery) को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसे खाने से सेहत को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। सर्दियों में तो गुड़ किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं की गुड़ न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि ज्योतिष (Astronomy ) की दृष्टि से भी बड़े […]

Jaggery Remedies
Jaggery Remedies

Jaggery Remedies: गुड़ (Jaggery) को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसे खाने से सेहत को कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। सर्दियों में तो गुड़ किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं की गुड़ न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि ज्योतिष (Astronomy ) की दृष्टि से भी बड़े काम का होता है। दरअसल ज्योतिष में गुड़ को सूर्य का कारक माना जाता है। इसलिए जिन लोगों का सूर्य कमजोर होता है, वो लोग गुड़ के उपाय से अपने सूर्य को मजबूत कर सकते हैं। इसके अलावा भी गुड़ से जुड़े इन उपायों को करने से नौकरी, व्यापार, धन, कर्ज और स्वास्थ्य जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं गुड़ के कुछ विशेष ज्योतिष उपाय के बारे में।

कमजोर मंगल को मजबूत करने के लिए

जिन लोगों का मंगल कमजोर है, वो लोग गुड़ के उपाय से अपने मंगल को मजबूत कर सकते हैं। दरअसल मंगल कमजोर होने पर भाग्य दाथ नहीं देता। ऐसे में आप मंगलवार के दिन गुड़ के दान से अपने मंगल को मजबूत कर सटके हैं। इसके लिए आपको 800 ग्राम गेहूं और इतनी ही मात्रा में गुड़ मिलाकर हनुमान जी के मंदिर में रख देना है। ऐसा करने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव कम होगा, और आपका मंगल मजबूत होता है।

यह भी पढ़ें:Benefits of Ratanjot for Hair: खाने के टेस्ट साथ बालों की चमक भी बढ़ाता है रतनजोत, जानें कैसे करें इस्तेमाल

मनोकामना पूरी करने के लिए

जिन लोगों की कोई मनोकामना है और वो पूरी नहीं हो रही रो इसके लिए भी गुड़ का उपाय बड़े काम का है। इसके लिए आपको एक लाल कपड़े में एक डली गुड़ लेना है और उसे इसमें बांधकर साथ में एक रूपया का सिक्का भी डाल दें। अब इसे किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसे करने से आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी।

इंटरव्यू पर जाने से पहले करें ये उपाय

जिन लोगों लाख कोशिश के बाद भी नौकरी नहीं लग रही, वो लोग भी गुड़ के उपाय से लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको करना ये है की इंटरव्यू पर जाने से पहले किसी भी गाय को आटा और गुड़ खिलाना है। फिर देखिये की झट से आपकी नौकरी लग सकती है।

यह भी पढ़ें:Bhagyashree Beauty: भाग्यश्री की खूबसूरती और फिटनेस के पीछे हैं ये सीक्रेट टिप्स, जानें कैसे रखती हैं वो अपना ख्याल

घर के क्लेश को दूर करने के लिए

कई लोगों के घर में अक्सर कलेश ही रहता है। जिसकी वजह से घर का माहौल खराब होता है। ऐसे में आप अपने घर का क्लेश खत्म करना कहते हैं तो गुड़ के इस उपाय को जरूर करें। इसके लिए आपको सवा किलो गुड़ को जमीन के नीचे दबा देना है और प्रार्थना करनी है की क्लेश खत्म हो जाये।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 08, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.