Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

How to make Raita of Bathua: गर्मागर्म पराठों के साथ सर्व करें बथुआ का रायता, ये है आसान सी रेसिपी  

How to make Raita of Bathua: सर्दियों के मौसम में बथुए का सीजन होता है। इसे खाने से शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है,क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है। बथुआ से कई प्रकार की डिश बनती है जैसे बथुआ की भुजिया, साग, पराठे, पूरी, और रायता भी। लोग ठंड में पराठों के साथ या […]

How to make Raita of Bathua
How to make Raita of Bathua

How to make Raita of Bathua: सर्दियों के मौसम में बथुए का सीजन होता है। इसे खाने से शरीर को अंदर से गर्माहट मिलती है,क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है। बथुआ से कई प्रकार की डिश बनती है जैसे बथुआ की भुजिया, साग, पराठे, पूरी, और रायता भी। लोग ठंड में पराठों के साथ या फिर पुलाव के साथ बथुए का रायता खाना बहुत पसंद करते हैं। ये बनाने में भी आसान होता है और खाने में भी लजीज होता है। अगर आपको जल्दी में कुछ अच्छा बनाकर खाना है तो रायता बनाना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। दरअसल ये बहुत जल्दी से बन जाता है। तो आइए जानते हैं की इसे डिलीशियस रायता को कैसे बनाया जा सकता है।

बथुए का रायता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

– 400 ग्राम बथुआ
– 500 ग्राम दही
– आधा छोटी चम्मच सफेद नमक
– स्वादानुसार काला नमक
– 1 टीस्पून जीरा
– एक चुटकी हींग
– 2 टी स्पून तेल
– 5-6 लहसुन की कलियां
– 3-4 हरी मिर्च

अभी पढ़ें –Foods For Blood Deficiency: शरीर में हो गई है खून की कमी, तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल

बथुए का रायता बनाने की विधि

– बथुए का रायता बनाने के लिए सबसे पहले बथुआ साफ़ करके उसे धो लें।
– फिर उसे मोटा-मोटा काटकर प्रेशर कुकर में सीटी लगाकर पका लें।
– फिर उसे एक छलनी में निकाल लें, और थोड़ा ठंडा होने पर उसमें हरी मिर्च और लहसुन डालकर मिक्सी में पीस लें।
– अब एक बाउल में दही को फेंट लें, और इसमें थोड़ा सा सफेद नमक और काला नमक डालकर मिला लें।
– तैयार बथुए का पेस्ट दही के मिश्रण में डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
– गैस चालू करके एक पैन रखें, इसमें थोड़ा सा तेल गरम करें।

अभी पढ़ें –Method Of Making Saag: इस विधि से घर पर बनायें सरसों पालक का साग, चाटते रह जायेंगे उंगलियां
– अब इसमें कुटा हुआ थोड़ा सा लहसुन डालें, इसे हल्का सा ब्राउन और फिर उसमें हींग और जीरा डालकर चटका लें।
-अब इस तड़के को रायते पर डालकर इसे ढक दें, ताकि महक बाहर न निकलें।
–  कुछ देर बाद ढक्कन हटाएं लो हो गया आपका बथुए का रायता तैयार।
– अब इसे गरम-गरम पराठे या फिर पुलाव के साथ सर्व करें।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 09, 2023 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.