Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

Homemade Night Gel: चाहते हैं ग्लोइंग स्पॉटलेस स्किन, तो ऐसे बनायें होममेड नाईट जेल

Homemade Night Gel: ऐसा कोई नहीं जो सुंदर दिखना न चाहता हो, और इसके लिए लोग न जाने कितने प्रकार के जतन करते हैं। महिलाएं ग्लोइंग और बेदाग स्किन (Glowing and spotless skin) की चाह में घंटो पार्लर में समय बिताते हैं और इसके लिए वो बहुत पैसे भी  खर्च करते हैं। लेकिन बावजूद इसके […]

Glowing skin Tips
Glowing skin Tips

Homemade Night Gel: ऐसा कोई नहीं जो सुंदर दिखना न चाहता हो, और इसके लिए लोग न जाने कितने प्रकार के जतन करते हैं। महिलाएं ग्लोइंग और बेदाग स्किन (Glowing and spotless skin) की चाह में घंटो पार्लर में समय बिताते हैं और इसके लिए वो बहुत पैसे भी  खर्च करते हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई खास लाभ नहीं मिलता। सुंदर और बेदाग स्किन के लिए लोग कई प्रकार के स्किन प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं , लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट्स भी हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नाईट जेल (Night Gel) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनती है, और कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते। इस जेल को नियमित रूप से सोने से पहले लगाने से बहुत फायदा मिलता है। अगर आप भी इस जेल का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो हम आपको इसे बनाने का तरीका बताते हैं, जिससे आप इसे घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते हैं और स्किन प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

नाईट जेल बनाने के लिए सामग्री

1 पाउच ग्रीन टी
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1-2 विटामिन ई का कैप्सूल
1 चम्मच कॉफी पाउडर ले

और पढ़िए –Winter Hair Care: सर्दियों के मौसम में रूखे-बेजान हो चुके हैं बाल ,तो अपनाएं ये उपाय

नाईट जेल बनाने की विधि

नाईट जेल बनाने के लिए सबसे पहले ग्रीन टी के पानी में कॉफी पाउडर मिलाकर इसे गाढ़ा होने तक चलाए। अब इस मिक्सचर में विटामिन ई का कैप्सूल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें, आपका नाईट जेल तैयार है. इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें और रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं।

और पढ़िए –Benefits of Benefits of Cardamom: छोटी सी इलायची से करें बड़ी समस्याओं का समाधान, जानें इसके लाभ

नाईट जेल के फायदे

नियमित रूप से नाईट जेल लगाने से डैमेज स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं। बता दें कि इस नाईट जेल में मौजूद एलोवेरा त्वचा को मॉइस्चराइज करके डीप रिपेयर करने में सहायक होता है। साथ ही इस जेल में मिक्स कॉफी से त्वचा की रंगत में निखार आता है।  ग्रीन टी को भी फेस के पिंपल, एक्ने और दाग-धब्बों से निजात दिलाने का बेस्ट सोर्स माना जाता है।  वहीं एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई स्किन को ब्राइट टोन के साथ स्मूथ टच देने में मददगार होता है।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 03, 2023 11:33 AM