Healthy Breakfast In Hindi: छोले का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बहुत से लोगों के ये फेवरेट होते हैं। आपने छोले चावल, छोले पूरी तो कई बार खाए होंगे लेकिन क्या कभी छोले रोल खाया है। अगर नहीं तो इस बार जरूर ट्राई करें। ये खाने में बहुत ही अच्छा होता है।
आप इसे सुबह के नाश्ते में भी बनाकर खा सकते हैं। इसके अलावा इवनिंग स्नैक्स में भी इसे खाना एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप भी इसे हेल्दी और टेस्टी रोल को ब्रेकफास्ट या इवनिंग स्नैक्स में बनाना चाहते हैं तो हमारी रेसिपी को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें: घर आए मेहमान के लिए सर्व करें क्रिस्पी सूजी के कबाब, नहीं भूल पाएंगे टेस्ट
छोले रोल बनाने के लिए सामग्री Healthy Breakfast In Hindi
काबुली चने -1 कप
ब्रेड स्लाइस- 8
मैदा -डेढ़ टेबलस्पून
प्याज कटा- 1
हरी मिर्च कटी- 1
हरा धनिया कटा -2 टेबलस्पून
गरम मसाला- 1/2 टीस्पून
चाट मसाला- 1/2 टीस्पून
काली मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून
अमचूर -1/2 टीस्पून
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार
यह भी पढ़ें: इस तरह से बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी ढोकला, जानें विधि
छोले रोल बनाने की रेसिपी Healthy Breakfast In Hindi
छोले रोल बनाने के लिए आपको सबसे पहले काबुली चने लें और उन्हें साफ करके रातभर के लिए भिगो दें।
इसके बाद अगली सुबह इन्हें प्रेशर कुकर में डालकर 5-6 सीटी आने तक उबाल लें।
जब तक आप प्याज हरी मिर्च को बारीक काट लें और हरा धनिया भी बारीक काट लें।
अब उबले हुए छोले मैश कर लें और उन्हें ठंडा होने दें। उन्हें एक बड़े बाउल में रख लें।
इसके बाद मैश किये हुए छोलों में अमचूर, चाट मसाला सहित सभी मसालों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
आपके छोले रोल के लिए स्टफिंग तैयार है। अब आप इसे साइड में रख दें।
इसके बाद एक बड़े बाउल में मैदा लें और थोड़ा-सा पानी डालकर एक गाढ़ा घोल तैयार कर लें।
अब ब्रेड स्लाइस लें और इसके चारों किनारों को अच्छे से काट लें। फिर बेलन की मदद से ब्रेड को बेल लें।
अब इसमें तैयार स्टफिंग भरकर चारों कोनों पर मैदा लगाएं और रोल करें।
फिर इसे फोल्ड कर दें और रोल को एक बार फिर मैदे के घोल से चिपका दें।
अब एक कढ़ाई में तेल डालकर रोल तलने के लिए तेल डालकर गर्म कर लें।
अब आप गर्म तेल में रोल डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।
इसी तरह सभी रोल बनाकर तैयार कर लें, और फिर इन्हें चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें