Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Deepika Padukone Expensive Bag: दीपिका पादुकोण ने कैजुअल लुक के साथ कैरी किया एक्स्पेंसिव बैग, कीमत जान होश उड़ना तय

Deepika Padukone Expensive Bag: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर बार कोई नया और अलग स्टाइल लेकर सामने आती हैं। उनके जबरदस्त स्टाइल और लुक्स के सभी दीवाने हैं। अब हाल ही में दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वह एक कैजुअल आउटफिट में नजर आईं। दीपिका ने डेनिम श्रग […]

Deepika Padukone Expensive Bag
Deepika Padukone Expensive Bag: दीपिका पादुकोण ने कैजुअल लुक के साथ कैरी किया एक्स्पेंसिव बैग, कीमत जान होश उड़ना तय

Deepika Padukone Expensive Bag: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर बार कोई नया और अलग स्टाइल लेकर सामने आती हैं। उनके जबरदस्त स्टाइल और लुक्स के सभी दीवाने हैं। अब हाल ही में दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है, जहां वह एक कैजुअल आउटफिट में नजर आईं। दीपिका ने डेनिम श्रग के साथ एक लंबी ब्लैक ड्रेस पहनी थी, इसके साथ उन्होंने एक एक्स्पेन्सिव बैग भी कैरी किया हुआ था जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

यहाँ पढ़िए – Shama’s Fitness Mantra: अगर आप भी चाहती हैं शमा सिकंदर जैसा टोन्ड फिगर, तो आज से ही शुरू करें ये तीन आसन

ब्लैक आउटफिट के साथ एक्स्पेन्सिव बैग फ्लॉन्ट करती नजर आईं दीपिका

‘गहराइयां’ फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके अमेजिंग लुक में देखा गया। दीपिका ने ब्लैक आउटफिट और डेनिम श्रग के साथ अपने स्टाइल गोल को पूरा किया है। उन्होंने एक लंबी ब्लैक ड्रेस को बहुत कैजुअली एयरपोर्ट पर पहना है। आउटफिट के साथ दीपिका मुंबई एयरपोर्ट पर अपना एक्स्पेन्सिव ब्लैक बैग फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्ड हूप्स और ब्रेसलेट पहनकर अपना लुक पूरा किया है। दीपिका की ड्रेस और हल्की एक्सेसरीज के साथ उनका बैग काफी सूट हो रहा है।

व्हाइट स्नीकर्स के साथ जंच रहा है कैजुअल लुक

दीपिका पादुकोण का श्रग एक लंबा डेनिम ब्राउन-बटन वाला है, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना है, यह पूरा ही लुक उनके सफेद स्नीकर्स के साथ पूरी तरह से जा रहा है और उनपर काफी जंच भी रहा है। साथ ही दीपिका ने ब्राउन कलर के शेड्स भी लगाए हैं। उन्होंने सन ग्लासेस लगाकर अपने लुक को पूरा किया है और लुक को बेहतर बनाने के लिए एक महंगा लुई वीटन शोल्डर बैग भी कैरी किया हुआ है।

यहाँ पढ़िए – Nagarjuna Expensive Lifestyle: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन जीते हैं लग्जरी लाइफस्टाइल, जानें घर से लेकर कार तक का कलेक्शन

जानिए इस शोल्डर बैग की कीमत

दीपिका पादुकोण द्वारा कैरी किया गया ब्लैक बैग दरअसल लग्जरी फ्रेंच ब्रांड के स्प्रिंग-समर 2021 शो का है। इस बैग को कूसिन पीएम बैग कहा जाता है, जोकि पफी लैंबस्किन से बना हुआ है। सोने की चेन बैगूएट से बना यह बैग बहुत एक्स्पेन्सिव है। प्राइसटैग के मुताबिक, इस बैग की कीमत लगभग 2,77,448 रुपये है।

यहाँ पढ़िए – लाइफस्टाइल से  जुड़ी ख़बरें 

First published on: Sep 30, 2022 07:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.