Celebs Fashion Brand: दीपिका पादुकोण से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन सितारों का है खुद का फैशन ब्रांड
Celebs Fashion Brand: दीपिका पादुकोण से लेकर ऋतिक रोशन तक, इन सितारों का है खुद का फैशन ब्रांड
Celebs Fashion Brand: बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक जबरदस्त हिट्स देने वाले स्टार्स अपनी कई चीजों के लिए लोगों में मशहूर हैं। एक्टिंग के अलावा उनका असल जिंदगी में रहने का तरीका भी लोगों को बहुत पसंद आता है। उनकी लाइफस्टाइल को देखकर काफी लोग उनके स्टाइल और रहने के तरीके को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। अपने इसी स्टाइल को बनाए रखने के लिए स्टार्स तरह-तरह के ब्रांड्स फॉलो करते हैं और इसके अलावा कुछ सेलेब्स का अपना ब्रांड भी है। जानिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक ऐसे कौन से स्टार्स हैं जिनका खुद का फैशन ब्रांड है।
यहाँ पढ़िए - Shilpa Shetty Lifestyle: शिल्पा शेट्टी जैसी फिटनेस पाने के लिए इन रूटीन को करें फॉलो, देखें लिस्ट में क्या-क्या शामिल
1.ऋतिक रोशन (Hritik Roshan)
ऋतिक रोशन इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह हर हाल में फिटनेस मेंटेन करके रखते हैं इसी वजह से वह काफी लोगों के आइडल भी हैं। ऋतिक का अपना HRX नाम का एक लाइफस्टाइल ब्रांड है जोकि उन्होंने अपने दोस्त के सहयोग से शुरू किया है। एक्टर का यह ब्रांड भी उन्हीं की तरह ही फिटनेस ट्रेक्स,एथलीजर और स्पोर्ट्स की चीजों पर ज्यादा फोकस करता है। यह ब्रांड अपने स्पोर्ट्स एसेंशियल्स के लिए जाना जाता है।
2.अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने काफी अच्छी फिल्मों से लोगों का दिल जीता है। वह हर चीज को अपने अलग अंदाज में करती हैं ऐसे में फैशन के मामले में भी एक्ट्रेस पीछे नहीं रही हैं। अनुष्का सबके कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए अपना फैशन ब्रांड चलती हैं। साल 2017 में अनुष्का ने लड़कियों के लिए आउट्फिटस ब्रांड शुरू किया था। इस ब्रांड का नाम उन्होंने NUSH रखा है। इस क्लोदिंग ब्रांड में क्रूएल्टी फ्री फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है, जिससे महिलाएं कम्फर्ट के साथ फैशन का मजा उठा पाएं। साथ ही यह ब्रांड हर महिला के लिए आसानी से उपलब्ध है।
3.प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी परफॉर्मेंस से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। उनके हटके स्टाइल को देखते हुए कई लोग उन्हें अपना फैशन आइकॉन मानते हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मिलकर लग्जरी फैशन और स्पोर्ट्स वेयर ब्रांड 'Perfect Moment' में इन्वेस्ट किया है। इसके साथ ऐसा पहली बार है जब कपल ने किसी फैशन इंडस्ट्री में साथ में बिसनेस पार्टनरशिप की है। कपल खुद भी इस ब्रांड के दीवाने हैं।
4.टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
ऋतिक रोशन की तरह ही टाइगर श्रॉफ भी अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। अपनी एक्टिव जिंदगी में उन्होंने अपनी फिटनेस के साथ-साथ दूसरों की फिटनेस का ख्याल रखते हुए अपना ब्रांड चलाया है। टाइगर श्रॉफ PROWL ब्रांड के मालिक हैं। उनके इस लाइफस्टाइल ब्रांड में स्पोर्ट्स वेयर मिलते हैं और साथ ही एक्सेसरीज भी उनकी बिक्री में शामिल हैं। इस एक्टिव ब्रांड के द्वारा कोई भी अपना मनचाहा स्पोर्ट्स से जुड़ा सामान खरीद सकता है।
5.दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह(Ranveer Singh) तो आए दिन अपने स्टाइल से लोगों को चौंकाते रहते हैं, लेकिन दीपिका भी अपना फैशन सेंस लोगों से शेयर करने में पीछे नहीं रहती हैं। उनके स्टाइल के फैंस दीवाने हैं। ऐसे में दीपिका ने भी अपना क्लोदिंग ब्रांड शुरू कर रखा है, जिसका नाम है All About You। दीपिका का यह ब्रांड महिलाओं के लिए है। इससे लड़कियां अपनी पसंद के कपड़ों के साथ-साथ कैजुअल वियर्स भी खरीद सकती हैं।
6.शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)
बॉलीवुड के इन सभी स्टार्स के साथ-साथ शाहिद कपूर भी अपने फैशन ब्रांड के मालिक हैं। हालांकि उनका भी एक क्लोदिंग ब्रांड ही है, लेकिन यह जरा हटके है। शाहिद का SKULT नाम का एक क्लोदिंग ब्रांड है। आपको बता दें कि यह एक एथलेटिक ब्रांड है जोकि भारत के पहले अपनी तरह के ब्रांड्स में से एक माना जाता है। यह खासकर एथलिट्स के लिए बनाया गया है। इस ब्रांड द्वारा ड्रॉप शोल्डर जैकेट, थम होल वाली स्लीव्स जैसी कई चीजें बेची जाती हैं।
7.सैफ अली खान (Saif Ali Khan)
सैफ अली खान को काफी बार इंडियन वेयर में स्पॉट किया जाता है और खासकर त्योहारों जैसे स्पेशल दिनों पर तो उनकी फैमिली ट्रेडिशनल कपड़ों में चमक रही होती है। सैफ अली खान का भी अपना क्लोदिंग ब्रांड है जिसका नाम House Of Pataudi है। यह एक एथनिक वेयर ब्रांड है जोकि महिलाओं के लिए रिफाइन्ड प्रिन्ट वाले कपड़े बनाता है तो वहीं पुरुषों के लिए एथनिक वेयर बनाता है।
8.सोनम कपूर (Sonam kapoor)
यहाँ पढ़िए - Fitness Mantra: जिंदगी भर हेल्दी और फिट रहने के लिए अपनाएं यह फिटनेस मंत्रा, डेली रूटीन में काम आएंगे यह 6 टिप्स
खुद के ब्रांड्स चलाने की इस लिस्ट में कपूर फैमिली भी शामिल है। सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) के साथ मिलकर एक क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की है। इस ब्रांड का नाम Rheson है। इस ब्रांड से लोग अपने पसंद के आउटफिट्स खरीद सकते हैं।
यहाँ पढ़िए - लाइफस्टाइल से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.