Haldi Ice Cubes: गर्मियों के मौसम में अक्सर स्किन से जुड़ी कोई न कोई परेशानी होती रहती है। इस मौसम में लोगों को ज्यादरतर टैनिंग, पिगमेंटेशन और एक्ने जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही ओपन पोर्स भी आज के समय में एक बड़ी प्रॉब्लम है।
ऐसे पाएं छुटकारा (Haldi Ice Cubes)
वैसे तो हमारे चेहरे पर छोटे-छोटे पोर्स होते हैं जिनमें से तेल और पसीना निकलता रहता है। ये पोर्स हेयर फॉलिकल से जुड़े होते हैं लेकिन जब ओपन पोर्स का साइज बढ़कर काफी बड़ा हो जाता है तो चेहरे का निखार फीका पड़ जातां है।अगर आपको भी ऐसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो चलिए हम आपको इसके लिए ब्यूटी हैक्स बताते हैं जो आपकी समस्या में जबरदस्त असर दिखाएगा। आप हल्दी वाले आइस क्यूब से अपनी ओपन पोर्स की समस्या से निजात पा सकते हैं। चलिए जानते हैं आइस क्यूब बनाने का तरीका-
हल्दी वाला आइस क्यूब
हल्दी एक चम्मच
पानी एक कप
एलोवेरा जेल एक चम्मच
ऐसे बनाएं हल्दी के आइस क्यूब
एक कटोरी में पानी लें
अब पानी में एक चम्मच हल्दी को अच्छी तरह मिलाएं
जब पानी में हल्दी अच्छे से मिल जाए तो इसमें एलोवेरा जेल मिक्स कर दें
इसके बाद आइस क्यूब ट्रे में इस मिश्रण को डालें
अब इसे फ्रीज में 8 से 10 घंटे के लिए छोड़ दें
ऐसे करें इसका इस्तेमाल
सबसे पहले आप चेहरे को टोनर से क्लीन कर लें।
इसके बाद आप अपने चेहरे पर हल्दी के आइस क्यूब को कम से कम 3 से 4 मिनट के तक रगड़ें।
चेहरे पर हल्दी वाला आइस क्यूब रगड़ने के बाद 2 से 3 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही रहने दें।
उसके बाद आखिरी में आप अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो लें।
हल्दी वाले आइस क्यूब को आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।