Benefits Of Ginger In Winter: सर्दियों के मौसम में बढ़ाना चाहते हैं इम्युनिटी, तो करें अदरक का सेवन

Benefits Of Ginger In Winter: लोग अपने आपको ठंड से बचने के लिए इस मौसम में अदरक की चाय का बहुत इस्तेमाल करते हैं।

Benefits Of Ginger In Winter: सर्दियों के मौसम में (Winter Season) अदरक (Ginger) का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है, लोग अपने आपको ठंड से बचने के लिए इस मौसम में अदरक की चाय का बहुत इस्तेमाल करते हैं। ये सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ने का काम नहीं करता बल्कि इम्युनिटी को भी स्ट्रांग बनता है। दरअसल अदरक में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिससे सेहत को कई फायदे मिलते हैं। इसकी तासीर गर्म होती है, इसलिए ठंड से बचने के लिए इसे डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। अदरक का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है, आप इसे सब्जी, सूप, चाय, आदि में तो इस्तेमाल कर ही सकते हैं, इसके अलावा अदरक की कई और टेस्टी डिश भी बनाई जा सकती हैं जो टेस्ट के साथ हेल्दी भी होती है। आइए जानते हैं अदरक की अदरक को कैसे-कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

अदरक की चाय
सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय सभी लोगों की पहली पसंद होती है। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और ये सेहत के लिए बहुत अच्छी भी होती है। इसके लिए आपको चाय बनाते समय उसमें अदरक को अच्छे से कूटकर डालना है, ताकि उसका रस चाय में मिल जाये और आपको इसका लाभ मिले।

और पढ़िए –Garlic Pickle Benefits In winters: सर्दियों में खाएं लहसुन का अचार, होगी इम्यूनिटी मजबूत

अदरक का सूप
अदरक का सूप भी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके लिए आपको अदरक को कूटकर उसका रस निकालना है और उसे पानी में मिलाकर अच्छे से उबाल लें । आप चाहे तो इसमें कुछ सब्जियां भी ऐड कर सकते हैं, और टेस्ट बढ़ाने के लिए स्वादानुसार नमक और काली मिर्च ऐड कर लें। तैयार है आपका अदरक का टेस्टी सूप।

अदरक का दूध
सर्दियों के मौसम में अपने आपको ठंड से बचने के लिए आप अदरक के दूध का सेवन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अदरक का पेस्ट तैयार कर लेना है और उसे दूध में मिलाकर अच्छे से उबाल लें।  आपका अदरक वाला दूध बनकर तैयार है, आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

और पढ़िए –Benefits of Benefits of Cardamom: छोटी सी इलायची से करें बड़ी समस्याओं का समाधान, जानें इसके लाभ

- विज्ञापन -

अदरक की चटनी
चटनी सभी को पसंद आती है, लोग रोटी और पराठों के साथ खाना पसंद करते हैं। अदरक की चटनी बनाने के लिए आप इसे धनिया, पुदीना, और टमाटर के साथ मिलाकर पीस लीजिये। इसमें आपन नीबू भी मिला सकते हैं ताकि चटनी का स्वाद बढ़ जाये।

अदरक का अचार
अदरक का अचार भी बहुत टेस्टी होता है, और ये बनाना भी बहुत आसान होता है। इसके लिए आप अदरक को बारीक काट लीजिये और उसमें नींबू का रस मिला दीजिये। नींबू का रस इतना हो कि अदरक अच्छे से डूब जाये।  हो गया आपका टेस्टी अदरक का अचार तैयार। ये अचार टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है।

अभी पढ़ें – लाइफ स्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Don't miss

कब लॉन्च होगी दमदार Maruti Suzuki Engage? जानें इस नई कार के धांसू फीचर

Maruti Suzuki Engage: मारुति सुजुकी की नई धाकड़ कार...

NoiseFit Fuse Smartwatch: 1.38 इंच डिस्प्ले के साथ नॉइज ने पेश किया दमदार स्मार्ट वॉच, कीमत महज 1,499 रुपये

NoiseFit Fuse Smartwatch Launch Price In India: नॉइज ने भारत में एक बाद एक धांसू स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 7...

Onion Raita Recipe: लू और गर्मी को दूर कर शरीर में ठंडक घोल देगा प्याज का रायता, आसान है रेसिपी

Onion Raita Recipe In Hindi: जून के महीने में तेज लू के कहर से बचाने के लिए प्याज का रायता (Onion Raita) बहुत काम...

Banana Walnut Pancake: बनाना अखरोट पैनकेक से मिले स्वाद और सेहत का डबल डोज, मिनटों में होता है तैयार

Banana Walnut Pancake Recipe In Hindi: अगर आपके घर में कोई गेस्ट आ रहा है तो आप उनकी मेजबानी के लिए पैनकेक बना सकते...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version