Who Is Elsina Khayrova: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी दमदार फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। तीन बार शादी रचाने वाले एक्टर को एक बार फिर प्यार हुआ है। जी हां, खबर के कि टॉम क्रूज एक रशियन हसीना के प्यार में गिरफ्तार हो गए हैं। जी हां, अभिनेता के जीवन में सोशलाइट Elsina Khayrova की एंट्री हुई है।
25 साल छोटी रशियन हसीना संग फरमा रहे इश्क
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टॉम क्रूज इन दिनों रशियन सोशलाइट एल्सीना खैरोवा (Elsina Khayrova) के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों की उम्र में 25 साल का अंतर है। ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर कोई हैं ये रशियन हसीना जिनपर टॉम क्रूज अपना दिल हार बैठे हैं।
कौन हैं टॉम क्रूज की गर्लफ्रेंड एल्सीना खैरोवा
बता दें कि टॉम क्रूज की गर्लफ्रेंड एल्सीना खैरोवा एक रशियन सोशलाइट हैं, जो वह लंदन में रहती हैं। रिपोर्ट्स कि मानें तो, एल्सीन राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके पिता रूसी मंत्री रिनैट खैरोवी हैं। इसके अलावा वो हीरा व्यवसायी दिमित्री त्सेत्कोवा की एक्स वाइफ भी रह चुकी हैं। 2020 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
यह भी पढ़ें- Jaya Prada होगीं गिरफ्तार, कोर्ट में पेश होने का आदेश, 7वीं बार गैर जमानती वारंट जारी