Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

जब 45 मिनट आग में फंसी थीं एक्ट्रेस ऐनी हेचे, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Anne Heche Statement: ऐनी हेचे (Anne Heche) हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थी।। वो अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बना चुकी थी। 5 अगस्त को एक्सीडेंट हुआ था और अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पता चला है कि, उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई […]

Anne Heche Statement: ऐनी हेचे (Anne Heche) हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक थी।। वो अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बना चुकी थी। 5 अगस्त को एक्सीडेंट हुआ था और अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पता चला है कि, उनकी गाड़ी में अचानक आग लग गई थी और वो उस दौरान लगभग 45 मिनट तक फंसी रही। ये खबर सुनकर हर कोई दंग रह गया।

यहाँ पढ़िएजॉनी डेप ने केट मॉस को दिया था ऐसा सरप्राइज, जानकर हो जाएंगे हैरान

ऐनी हेचे का हुआ था एक्सीडेंट 

Anne Heche in critical condition, on ventilator after crash | The Star

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की गाड़ी एक घर में टकरा गई थी जिसके बाद अचानक घर और गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान वो 45 मिनट तक फंसी रही। गुरुवार को कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की थी। रिकॉर्डिंग्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, लॉस एंजलिस फायर डिपार्टमेंट उस दिन सुबह 11 बजकर एक मिनट पर मदद के लिए पहुंची थी। उन्होंने कुछ सेकंड लगे थे समझने में कि आखिर अंदर कोई फंसा है और फिर उन्हें 11.49 पर बाहर निकाला गया।

इस दिन दुनिया से कहा अलविदा

Anne Heche Car Crash: Emmy Award Winner Was Under The Influence Of Cocaine, Not Alcohol, During Fiery Accident – Reports

हालांकि बाद में, रिचर्ड फील्ड्स ने इस बात की सफाई देते हुए कहा था कि, ‘अधिकारी घर की मालकिन लीन मिशेल के बारे में बात कर रहे थे। ना की एनी की। इसी के साथ ये भी खबर है कि, इस हादसे के बाद एनी हेचे कोमा में चली गई थी और 11 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से उनपर गहरा असर हुआ था और 12 अगस्त को वो दुनिया छोड़कर चली गई थी।

यहाँ पढ़िए –  क्रिस रॉक ने विल स्मिथ पर साधा निशाना, बोले- ‘जिस जोक पर उसने मुझे थप्पड़ जड़ा वो मेरा बेस्ट…

ऐनी हेचे ने इन फिल्मों में किया काम 

Anne Heche on life support, survival of crash 'not expected' - NewsLooks

ऐनी हेचे के निधन के बाद उनका 20 साल का बेटा होमर लाफून अब उनकी प्रॉपर्टी को अपने नाम करवाना चाहता है जिसके लिए उन्होंने लॉस एंजलिस के सुपीरियर कोर्ट में अर्जी दायर की है। हालांकि इस मामले में अभी को पुख्ता सबूत नहीं हैं। वहीं एनी की बात करें तो उन्होंने सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं जिनके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। एनी सिक्स डेज, सेवन नाइट्स, वॉलकेनो, द वैनिश्ड में नजर आ चुकी हैं।

यहाँ पढ़िए हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 04, 2022 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.