Imani Dia Smith Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां यंग एंड फेमस एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ का निधन हो गया है. न्यू जर्सी में 25 साल की एक्ट्रेस को गंभीर रूप से घायल पाया गया, उनके शरीर पर चाकू के कई वार किए हुए थे. एक्ट्रेस को तुरंत आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां पहुंचे ही एक्ट्रेस का निधन हो गया. ऐसे सभी को शक है कि एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उनका कत्ल किया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गंभीर रूप से घायल थी इमानी
मिडलसेक्स काउंटी प्रोसिक्यूटर ऑफिस की तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि इमानी दिया स्मिथ को उनके ही न्यू जर्सी के एडिसन वाले घर में गंभीर रूप से घायल पाया गया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत न्यू ब्रंसविक के रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने इमानी को मृत घोषित कर दिया.
Imani Dia Smith, former Broadway child actress best known for her role as Young Nala in Disney’s The Lion King, has sadly passed away at the age of 25. pic.twitter.com/GwtO1PEsoX
— The DisInsider (@TheDisInsider) December 24, 2025
बॉयफ्रेंड पर कत्ल का इल्जाम
इमानी की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि जैक्सन स्मॉल ने ही इमानी की हत्या की है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि इमानी के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन स्मॉल को उनके मर्डर के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जैक्सन पर हत्या के अलावा गैरकानूनी हथियार रखने का भी आरोप है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जैक्सन को हिरासत में रखा गया है.
Former THE LION KING Star Imani Dia Smith Has Died at 25
— BirdieBittern (@BirdieBittern) December 24, 2025
Smith was killed by her boyfriend and leaves behind a 3-year-old son, her parents, her two younger siblings.https://t.co/ZyaGkDKGrg
इमानी का परिवार और करियर
एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ ने हॉलीवुड की हिट फिल्म ‘द लायन किंग’ में काम किया था. उनकी हत्या की खबर सुनने के बाद से उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. इमानी अपने पीछे अपने माता-पिता, 3 साल का बेटा और 2 छोटे भाइयों को रोता हुआ छोड़ कर चली गई. इमानी ने बहुत ही छोटी उम्र से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ‘द लायन किंग’ में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था.