मुंबई। हॉलीवुड के नामी सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) और एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) ने हाल ही में जिंदगी का एक अहम फैसला लिया है और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए 20 साल बाद एक बार फिर सगाई कर ली है। बता दें कि कुछ समय पहले ही उनका एक्स बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था, तो उस वक्त वो काफी कमजोर महसूस कर रही थीं। इसी दौरान उनके टूटे दिल का मलहम बनकर बेन एफ्लेक ने एंट्री की और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और अंजाम ये हुआ कि दोनों ने सगाई कर ली।
दरअसल, हाल ही में कपल को पब्लिकली रोमांस करते स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जेनिफर-बेन गाड़ी से बाहर निकलते ही एक-दूसरे में खो जाते हैं। एक्ट्रेस अपने मंगेतर को बाहों में भरकर खूब प्यार कर रही हैं। गाड़ी के बाहर कभी कपल एक दूसरे को लिप-किस करते दिखाई दे रहे है, तो कभी टाइट हग करते नजर आ रहे है। बता दें कि दोनों की इन रोमांटिक तस्वीरों को देख फैंस क्लीन बोल्ड हो रहे हैं।
आखिर में बता दें कि कथित तौर पर जेनिफर-बेन संग दूसरी बार सगाई के बाद बेहद खुश हैं। जिसकी खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर भी साफ नजर आती है। दोनों ने इसके पहले सन 2002 में पहली बार सगाई की थी। जेनिफर लोपेज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके रिश्ते में सन 2002 में कड़वाहट आ गई थी। मगर अब एक बार फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है। इसके अलावा बेन के तीन बच्चे हैं, जो उनकी पिछली पत्नी के साथ हुए थे।