Wednesday, 7 January, 2026

---विज्ञापन---

वेनेजुएला में मचे बवाल की स्क्रिप्ट ‘Jack Ryan’ ने सालों पहले ही लिख दी थी? वायरल क्लिप ने दुनिया को किया हैरान

Jack Ryan 2 Video Viral: क्या कोई वेब सीरीज 6 साल पहले ही भविष्य की घटना बता सकती है? दरअसल ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि हाल ही में हुई एक घटना में ये देखने को मिला है कि जो अब हो रहा है, वो एक सीरीज ने पहले ही बता दिया था. वेनेजुएला संकट के बीच 'जैक रायन 2' का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

John krasinski jack ryan season 2 clip goes viral

Jack Ryan 2 Video Viral: हॉलीवुड की मशहूर वेब सीरीज ‘जैक रायन’ (Jack Ryan) का दूसरा सीजन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हालांकि इस बार इस सीजन के चर्चाओं में आने का कारण सीरीज को वो सीन है, जिसमें हाल ही में हुई घटना के बारे में बताया गया है. दरअसल हाल ही में अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला पर हमला किया. इसके बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ा और उन्हें उनके ही देश से उठा ले गए. जहां इस संकट के बीच ‘जैक रायन 2’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्य किरदार जैक रायन (जॉन क्रासिंस्की) वेनेजुएला को दुनिया का सबसे बड़ा खतरा बता रहे हैं. इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे कमजोर देश इंटरनेशनल असर के लिए फ्लैशपॉइंट बन सकते हैं. जहां लोग इसे ‘भविष्यवाणी’ मान रहे हैं, क्योंकि ये आज की असल घटनाएं इस सीरीज से मिलती दिख रही हैं.

क्यों वायरल हो रहा है 6 साल पुराना वीडियो?

इस सीरीज की क्लिप वायरल होने का कारण 3 जनवरी 2026 को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में एक ऑपरेशन चलाकर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेना है. जैसे ही ये घटना घटित हुई, उसके तुरंत बाद लोगों को ‘जैक रायन’ के सीजन 2 की याद आ गई. क्योंकि इस सीरीज की एक वायरल क्लिप में जैक रायन एक क्लास में छात्रों से पूछते हैं कि दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा कौन है? जब छात्र रूस और चीन का नाम लेते हैं, तब रायन वेनेजुएला का जिक्र करते हुए वहां के विशाल तेल भंडार और संसाधनों को दुनिया के मंच पर सबसे बड़ा खतरा बताते हैं.

वेनेजुएला: कमजोर नहीं, कीमती देश

सीरीज के इस सीन में जैक रायन ने वेनेज़ुएला का नाम लेते हुए कहा कि क्या कोई वेनेज़ुएला का नाम लेगा? कोई है? नहीं?…सब वेनेज़ुएला से ठीक हैं? कोई खतरा नहीं? ठीक है. मैं आपसे यह पूछता हूं. इनमें से कौन सी जगह दुनिया में सबसे ज्यादा तेल का भंडार होने का दावा कर सकती है? सऊदी अरब से ज्यादा, ईरान से ज्यादा. उन्होंने आगे कहा कि ठीक है, सोने जैसी चीजों के बारे में क्या? अफ्रीका की सभी खानों को मिलाकर भी उससे ज्यादा? इसके बाद वो खुद ही बताते हैं कि वेनेजुएला कमजोर नहीं है. यह खतरनाक रूप से कीमती है.

फिक्शन और हकीकत का अनोखा मेल

सीरीज के इस सीन को सोशल मीडिया पर यूजर्स फिक्शन भी बता रहे हैं. वैसे भी ये सीरीज 2019 की है और इसके सीन सालों पहले लिखे गए हैं. हालांकि इसके सीन आज की घटनाओं से इतने मिलते हैं कि लोग काफी हैरान हैं. इस क्लिप को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

First published on: Jan 06, 2026 04:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.