TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट जारी, जानें इस बार कहां होगा आयोजित

Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है जिसके नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है। मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स का इस बार 5 फरवरी रविवार को लॉस एंजिल्स में होने वाला है जिसे लेकर फैंस अभी से एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि किस किस को कौन […]

Grammy 2023 Nomination

Grammy 2023 Nomination: 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है जिसके नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी गई है। मशहूर ग्रैमी अवॉर्ड्स का इस बार 5 फरवरी रविवार को लॉस एंजिल्स में होने वाला है जिसे लेकर फैंस अभी से एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि किस किस को कौन सा अवॉर्ड मिलेगा और कौन टॉप पर रहकर बाजी मारेगा। फैंस जानना चाह रहे हैं कि इस बार लिस्ट में उनके फेवरेट स्टार का नाम शामिल है या नहीं। जानने के लिए देखिए ये लिस्ट।

'रिकॉर्ड ऑफ द ईयर' (Record of the Year) 

ABBA - डोंट शट मी डाउन एडेल - ईजी ऑन मी बेयॉन्से - ब्रेक माय सोल ब्रांडी कार्लिले लुसियस - यू एंड मी ऑन द रॉक दोजा कैट - वूमन हैरी स्टाइल्स - ऐज़ इट वाज़ केंड्रिक लैमर - द हार्ट पार्ट 5 लिज - अबाउट डैम टाइम मैरी जे ब्लिज - गुड मॉर्निंग गॉर्जियस स्टीव लेसी - बैड हैबिट और पढ़िए –Priyanka Chopra Nick Jonas: निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए गाया गाना, एक्ट्रेस का दिखा शानदार लुक

'बेस्ट न्यू आर्टिस्ट' (Best New Artist)

अनिता डोमी और जेडी बैक लट्टो मानेस्किन मौली टटल मुनि लोंग उमर अपोलो समारा जॉय टोबे न्वीग्वे वैट लेग और पढ़िए –Denise Richards: ‘वाइल्‍ड थ‍िंग्‍स’ फेम एक्ट्रेस डेनिस रिचर्ड्स की गाड़ी पर गोलीबारी, पति पर भी जानलेवा हमला

'एल्बम ऑफ द ईयर' (Album of the Year)

ABBA - Voyage एडेल - 30 बैड बनी - अन वेरानो सिन टी बेयॉन्से - रेनेसां ब्रांडी कार्लिले - इन दीज साइलेंट डेज कोल्डप्ले - Music of the Spheres हैरी स्टाइल्स - हैरी हाउस केंड्रिक लैमर - मिस्टर मोराले एंड द बिग स्टेपर्स लिज्जो - स्पेशल मैरी जे ब्लिज - गुड मॉर्निंग गॉर्जियस (डीलक्स)

'सॉन्ग ऑफ द ईयर' (Song of the Year)

एडेल - ईजी ऑन मी बेयॉन्से - ब्रेक माय सोल बोनी रैट - जस्ट लाइक दैट डीजे खालिद रिक रॉस, लिल वेन, जे-जेड, जॉन लीजेंड और फ्राइडे - गॉड डिड गेल - एबीसीडीईएफयू हैरी स्टाइल्स - ऐज़ इट वाज़ केंड्रिक लैमर - द हार्ट पार्ट 5 लिज़ो - About Damn Time स्टीव लेसी - बैड हैबिट टेलर स्विफ्ट - ऑल टू वेल (10 मिनट संस्करण) (द शॉर्ट फिल्म)

'बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस' (Best Pop Solo Performance)

एडेल - ईजी ऑन मी बैड बनी - Moscow Mule दोजा कैट - वूमन हैरी स्टाइल्स - ऐज़ इट वाज़ लिज़ो - About Damn Time स्टीव लेसी - बैड हैबिट यहाँ पढ़िए - हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.