मुंबई। मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) की फिल्मों का क्रेज भारत और अमेरिका के अलावा पूरी दुनिया में देखने को मिलता है। इसी बीच अब मार्वल ने अपनी एक और नई फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ (Thor: Love And Thunder) का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। इसी के साथ क्रिस हेम्सवर्थ की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। आपको बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म का ऐलान साल 2019 में किया था और अब ये फिल्म 8 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।
दर्शकों का काफी लंबे इंतजार के बाद ‘थॉर: लव एंड थंडर’ का ट्रेलर आने से एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया हैं। ये ‘थॉर’ फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है। जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ का एक अलग और नया रूप दिखाया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फिल्म में खून खराबे और लड़ाई से दूर होकर क्रिस अपनी एक नई दुनिया शुरू करना चाहते हैं। वो शांति के साथ सारी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं। ट्रेलर में भी ये साफ देखने को मिल रहा है कि वो कभी जंग के मैदान में तो कभी जंगल में अकेले नजर आ रहे हैं।
थॉर एक बार फिर से ‘गार्डियन ऑफ द गैलेक्सी’ के कैरेक्टर्स के साथ दिख रहे हैं। इससे पहले ये सारे कैरेक्टर्स एक साथ ‘थॉर: रग्नारोक’ में नजर आए थे। वहीं ये भी पता चला है कि नताली पोर्टमैन की भी वापसी इस फिल्म में हो सकती है। ऐसे में अब ‘थॉर: लव एंड थंडर’ के रिलीज होने पर दर्शकों का क्रेज कहां तक जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा। ये फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी।
अगर क्रिस हेम्सवर्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘थॉर: लव एंड थंडर’ के अलावा वो ‘एस्केप फ्रॉम स्पाइडरहेड’ और ‘फुरिओसा’ नाम की फिल्मों में भी नजर आएंगे। इसके अलावा उन्होंने नेटफ्लिक्स की ‘एक्सट्रेक्शन 2’ की शूटिंग भी कर ली है। जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणदीप हुडा उनके साथ लीड रोल मे होंगे।
यहाँ पढ़िए – हॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें