Béla Tarr Death: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज फिल्ममेकर बेला टार का निधन हो गया है. ‘स्लो सिनेमा’ आंदोलन के फ्रंटलाइनर कहे जाने वाले बेला टार ने 70 साल की उम्र में अपनी सांस ली. उनके निधन की जानकारी यूरोपीय फिल्म अकेडमी ने दी. अकेडमी ने बताया कि फिल्ममेकर लंबी और गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और इस बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके इस तरह से चले जाने पर पूरी इंडस्ट्री मायूस है.
बेला टार के निधन की जानकारी
बेला टार के निधन की जानकारी देते हुए यूरोपीय फिल्म अकेडमी ने एक बयान जारी किया. अपने बयान में अकेडमी ने कहा, ‘एक लेजेंड्री डायरेक्टर और सशक्त राजनीतिक आवाज वाले व्यक्ति के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनका उनके सहयोगी बहुत सम्मान करते थे. इसके अलावा उन्हें और उनके काम को दुनिया भर की ऑडियंस ने खूब सराहा है. उनके परिवार ने प्रेस और लोगों से सहानुभूति की अपील की है.’ इसके साथ ही अकेडमी ने उनसे इन दिनों में कोई बयान न देने का अनुरोध किया है.
कौन हैं बेला टार?
बेला टार एक हंगेरियन फिल्मकार हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है. बेला टार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म ‘फैमिली नेस्ट’ से बतौर डायरेक्टर की थी. अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने सोशल सिनेमा में काम किया. उनकी फिल्मों का उद्देश्य आम लोगों की रोजमर्रा की कहानियों को पर्दे पर लाना था.
बेला टार की फिल्में
बेला टार ने अपने करियर में आम लोगों की कहानी के जरिए कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे साल 1984 में आई ‘अल्मनैक ऑफ फॉल’, 1988 में आई ‘ड्रामा डैम्नेशन’, साल 1994 में आई ‘सैटेटैंगो’, और 2000 में आई ‘वेर्कमिस्टर हार्मनीज’ जैसी इंटरनेशनल फिल्में शामिल हैं. बेला टार ने साराजेवो में फिल्म फैक्ट्री स्कूल की स्थापना की थी, जहां साल 2016 तक उन्होंने प्रोफेसर के तौर पर काम किया है.