2025 Film Made History: साल 2025 में कई तरह की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इनमें से कई फिल्मों ने आते के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए. वहीं, कई फिल्में ऐसी रहीं जिनकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन उनकी कमाई जोर नहीं पकड़ पाई. इसके अलावा कई ऐसी फिल्में फ्लॉप हुईं, जिनसे काफी उम्मीदें थीं. आज हम आपको साल 2025 की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसने महज 5 दिन में 3550 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने कई हॉलीवुड के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. चलिए आपको इस बेहतरीन फिल्म के बारे में बताते है.
इस फिल्म ने रचा इसिहास
हम जिस कमाऊ फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘अवतार: फायर एंड एश’ (अवतार 3) है, जो आज से 5 दिन पहले 19 दिसंबर को भारत समेत दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जेम्स केमरोन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लेकिन वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है.
यह भी पढे़ं: ‘ये सुनामी 2026 तक जारी रहेगी…’, आदित्य धर का ध्रुव राठी को करारा जबाव, बोले- Dhurandhar…
5 दिन में कमाए 3550 करोड़
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 3’ ने भारत में अब तक 85.55 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, अगर ‘अवतार 3’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में अब तक कुल 3550 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके साथ ‘अवतार 3’ ने कई हॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं.
टूटा हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड
जेम्स केमरोन की ‘अवतार 3’ ने कुल 6 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसमें फिल्में ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ (2430.16), ‘द फैन्टेस्टिक फॉर: फर्स्ट स्टेप्स’ (2261.58), ‘हाउ टू ट्रेन यॉर ड्रैगन’ (2008.59), ‘थंडर्सबॉल्ट्स’ (2456.68), ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ (2006.89) और ‘Zootopia 2’ (10226.2) शामिल हैं.