Glowing Skin Tips: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती है। इन सब के इतर कटरीना अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए भी खूब चर्चा में रहती हैं। उनकी चमकिले स्किन पर हर कोई फिदा है। वहीं, ज्यादातर लड़कियों का सपना होता है कि उनका फेस भी कटरीना कैफ की तरह चमके। ऐसे में अगर आप भी कटरीना कैफ जैसी स्किन पाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये आर्टिकल बेहद काम की हो सकती है।
यहां हम आपको बताएंगे कि कटरीना अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या-क्या करती हैं। कटरीना बिना मेकअप के भी बेहद प्यारी लगती हैं। उनका मानना है कि महिलाओं को उम्र के हिसाब से अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए विस्तार से जानते हैं, कि अपने फेस को कटरीना कैफ जैसी कैसे बना सकती हैं।
कटरीना कैफ अपनी स्किन को ग्लो रखने के लिए रखती हैं इन बातों का ख्याल (Katrina Kaif Glowing Skin Tips)
कटरीना अपनी फेस पर खासा ध्यान देती हैं। एक्ट्रेस चेहरे के झुर्रियों को दूर करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करती हैं और वह घर से बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बिलकुल नहीं भूलती हैं।
एक्ट्रेस 3-4 बार ठंडे पानी से अपनी फेस को धोती हैं, ताकि चेहरे पर जमी धूल को साफ किया जा सके। क्योंकि घर से बाहर जाने के बाद आपके चेहरे पर धूल आ जाती है कई बार तो घर के अंदर भी कुछ ऐसे काम होते हैं, जिससे आपके चेहरे पर धूल जम जाती है। ऐसे में चेहरे को पानी से धोना बेहद जरूरी हो जाता है।
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना खुद को मेकअप से बचाने के लिए अधिकतम नो मेकअप लुक ही रखती हैं। एक्ट्रेस जब घर पर रहती हैं तो मेकअप को अवॉइड करती हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान! मूली खाना पड़ सकता है महंगा, जान लें इसके साइडइफेक्ट
इसी तरह एक्ट्रेस अपने बालों पर भी काफी ध्यान रखती हैं। वह जब घर पर रहती हैं तो अपने बालों ऑलिव ऑयल से मसाज करती हैं।
कटरीना कैफ अपनी फिटनेस पर भी खूब ध्यान देती हैं। वह अपने बॉडी को फिट एंड स्लिम रखने के लिए वर्कआउट करती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर वर्कआउट के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
बॉलीवुड हसिना भरपूर मात्रा में पानी पीती हैं। एक्ट्रेस डाइट में अकाइबेरी और व्हीटग्रास पाउडर जैसे सप्लीमेंट्स का भी सेवन करती हैं।
Disclaimer: यहां दी गई सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और किसी भी तरह से मेडिकल सलाह के विकल्प रूप में नहीं है। E24 पर दी गई इंफॉर्मेशन की पुष्टि एवं अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल से सलाह अवश्य लें।