TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Weight Loss Yoga: बर्फ की तरह पिघल जाएगी पेट की जिद्दी चर्बी, बस कर लें ये तीन आसन

Weight Loss Yoga: गलत खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से मोटापे की समस्या बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बढ़ती चर्बी का सबसे ज्यादा असर पेट पर नजर आता है जिसकी वजह से तोंद निकल जाती है। लाख टाइट करने के बाद भी इससे निजात पाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन क्या […]

Weight Loss Yoga: गलत खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से मोटापे की समस्या बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। बढ़ती चर्बी का सबसे ज्यादा असर पेट पर नजर आता है जिसकी वजह से तोंद निकल जाती है। लाख टाइट करने के बाद भी इससे निजात पाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग की मदद से आप मोटापे की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना पड़ेगा। आज हम आपको तीन ऐसे योगासनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुछ ही दिनों में आपको स्लिम और फिट बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें: बालों की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन, जल्द मिलेगा फायदा

1. नौकासन  Weight Loss Yoga

बढ़ते मोटापे और पेट की चर्बी को कम करने के लिए आप नौकासन कर सकते हैं। ये बहुत तेजी से मोटापे को कम कर आपकी लटकी हुई तोंद को अंदर कर देता है। इसे करने के लिए -
  • सबसे पहले पीठ के बल लेटें और हाथों को शरीर के बगल में रखें।
  • गहरी सांस लें और अपनी छाती और पैरों को ऊपर उठाएं, और बाहों को अपने पैरों की ओर फैलाएं।
  • आपकी आंखें, उंगलियां और पैर की उंगलियां एक सीध में होनी चाहिए।
  • पेट की मांसपेशियों पर दबाव बनाने के लिए अपनी नाभि क्षेत्र में तनाव महसूस करें।
  • कुछ समय तक इस स्थिति में बने रहें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं।

2. मत्स्यासन

मत्स्यासन योग, पेट की मांसपेशियों को उत्तेजित करने और पीठ को स्ट्रेच करने में मदद करता है। इसे नियमित रूप से करने पर पेट की चर्बी कम हो जाती है। इसके लिए आप-
  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले पद्मासन में बैठ जाएं।
  • अब धीरे-धीरे पीछे की तरफ झुकें और पीठ के बल लेट जाएं।
  • इसके बाद बाएं पैर के उंगलियों को दाएं हाथ और दाएं पैर को बाएं हाथ से पकड़ें।
  • इस दौरान अपनी दोनों कोहनियों को जमीन पर टिका लें।
  • इसके साथ ही, घुटने भी जमीन के साथ लगने चाहिए।
  • अब गहरी सांस लें और सिर को पीछे की तरफ ले जाएं, और फिर सांस लें और छोड़ें।
  • आप इस स्थिति में कुछ सेकेंड तक रुक सकते हैं, और फिर अपनी अवस्था में आ जाएं।
यह भी पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल को दिखाना है बाहर का रास्ता तो करें योग

3. भुजंगासन  Weight Loss Yoga

इस आसन को करने से आप अपने मोटापे को कम कर सकते हैं और पेट की चर्बी भी इसे करने से पिघल जाती है। इसके लिए आप-
  • भुजंगासन योग को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर लेट जाएं।
  • अपनी हथेलियों को फर्श पर कंधे की चौड़ाई से अलग रखें।
  • अपने निचले शरीर को जमीन पर रखते हुए श्वास लें।
  • अपनी छाती को फर्श से उठाते हुए छत की ओर देखें।
  • सांस छोड़ते हुए अपने शरीर को फर्श पर दोबारा लेकर आएं।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। e24Bollywood वेबसाइट इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी उपाय को अमल में लेने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.