TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Dental Care: दांतों में हो रही है सेंसिटिविटी, तो करें ये तीन घरेलू उपाय

Dental Care: सर्दियों का मौसम वैसे तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन ये अपने साथ कई सारी दिक्क्तों को साथ लेकर आता है। इस मौसम में इम्युनिटी वीक हो जाती है, जिसकी वजह से लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस मौसम में न सिर्फ इम्युनिटी वीक होती है बल्कि स्किन, हेयर और टीथ प्रॉब्लम […]

Dental care
Dental Care: सर्दियों का मौसम वैसे तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन ये अपने साथ कई सारी दिक्क्तों को साथ लेकर आता है। इस मौसम में इम्युनिटी वीक हो जाती है, जिसकी वजह से लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं। इस मौसम में न सिर्फ इम्युनिटी वीक होती है बल्कि स्किन, हेयर और टीथ प्रॉब्लम जैसी समस्याएं भो परेशानी का कारण बनती है। दरअसल विंटर में दांतों की सेंसिटिविटी ज्यादा देखने को मिलती है। Home Remedies for Toothache: दांत में हो गई है कैविटी, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे मिलेगा जल्द आराम सर्दियों में डॉक्टर भी दांत का एक्स्ट्रा ख्याल रखने की सलाह देते हैं। कई बार तो दांतो की प्रॉब्लम इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि खाना खाने में भी बहुत दिक्कत होती है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जो आपकी इस समस्या का हल बन सकते हैं।

खूब पानी पिएं

सर्दियों में लोग ठंड की वजह से अक्सर कम पानी पीते हैं। जिसकी वजह से हमें दांतों में परेशानी महसूस होती है। आपको बता दें कि इस मौसम में ड्राई हवा की वजह से मुंह के अंदर सूखापन बढ़ने लगता है। जिसकी वजह से कम सलाइवा बनता है, और मुंह के अंदर मौजूद गुड बैक्टीरिया की कमी हो जाती है। कई बार इसकी वजह से दांतों में ऐसे में जरूरीकीड़े लग जाते हैं और दांत टूट भी जाते हैं। इसलिए सर्दियों में खूब पानी पीना चाहिए, ताकि आपके मुंह में नमी बनी रहे। How To Keep Heart Healthy: दिल का रखना चाहते हैं ख्याल, तो अपनी डाइट से इन चीजों को निकाल दें बाहर

नमक और सरसों के तेल की मालिश करें

सर्दियों में दांतों की समस्या से निजात पाने के लिए नमक और सरसों के तेल से दांतों पर मसाज करें। यह सभी के लिए फायदेमंद उपाय है। बता दें कि नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकते हैं। Healthy Diet For Eyes: आंखों को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये चार चीजें

अच्छे टूथब्रश और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें

अगर ठंड के कारण आपके दांत सेंसिटिव हो गए हैं तो आपको सेंसिटिव टूथब्रश और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे सेंसटिविटी की समस्या नहीं होती और आपके दांत मजबूत बने रहते हैं। यहाँ पढ़िए  -हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.