BP Low Problem: बीपी लो है तो न करें ये योगासन, पड़ सकते हैं लेने के देने

BP Low Problem: आजकल के समय में कई सारी परेशानियां हमें अपना शिकार बना लेती हैं। लेकिन जो लोग योग के रास्ते पर चलते हैं उन लोगों को बीमारियां जल्दी नहीं घेरती।

BP Low Problem: आजकल के समय में कई सारी परेशानियां हमें अपना शिकार बना लेती हैं। लेकिन जो लोग योग (Yoga) के रास्ते पर चलते हैं उन लोगों को बीमारियां जल्दी नहीं घेरती। दरअसल योग करने से कई सारी परेशानियां जैसे मोटापे की समस्या, ब्लड प्रेशर की समस्या ( Blood pressure problems), डायबिटीज (Diabetes) की समस्या आदि से निजात पाई जा सकती है। लेकिन कुछ आसान ऐसे हैं जो आपकी कुछ बीमारियों को घटाने के बजाये बढ़ाने का काम करते हैं।

इन दिनों ब्लड प्रेशर की समस्या एक बड़ी समस्या बन गई है। जिन लोगों का बीपी लो रहता है उन लोगों को को चक्कर आना, धुंधला सा दिखाई देना, मितली होना और बेहोशी से होना जैसा फील होता है। बता दें कि, बीपी लो की समस्या होने पर कुछ आसनों को नहीं करना चाहिए। वरना आपकी समस्या कम होने के बजाए बढ़ जाएगी। आइये जानते हैं उन आसनों के बारे में विस्तार से।

वीरभद्रासन   (BP Low Problem)

वीरभद्रासन सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है इस मुद्रा को करने से आपके कंधों से लेकर हाथों और पैरों को ताकत मिलती है। यह आसन आपके शरीर के संतुलन को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। जो लोग नियमित रूप से इस आसन को करते हैं उनका ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है। लेकिन जिन लोगों का ब्लड प्रसवहार लो रहता है उन लोगों को ये आसान नहीं करना चाहिए। बता दें कि इस आसन को करने से शरीर के निचले हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें:Health Problems: जीभ का बदलता रंग इशारा है इन बीमारियों का, जानें विस्तार से

ताड़ासन  (BP Low Problem)

ताड़ासन करने से कई साडी परेशानियों का हल निकलता है। ये आसन करने में भी बहुत सरल होता है। जो बच्चे अपनी लंबाई बढ़ाना चाहते है उनके लिए ये आसन बड़े काम का है।  साथ ही दिल कि बीमारी वालों के लिए भी ताड़ासन बड़ा लाभकारी है। इसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक कोई भी आसानी से कर सकता है। लेकिन जिन लोगों का बीपी लो होता है उन लोगों को ये आसन नहीं करना चाहिए। इस आसन से आपके शरीर के निचले हिस्से में रक्त का प्रवाह होता है, जिससे बीपी लो की समस्या बढ़ती है।

यह भी पढ़ें:Benefits of Coriander Leaves: धनिया पत्ती के इस्तेमाल से दिल रहता है ठीक, जानें इसके अन्य फायदे

कटिचक्रासन    (BP Low Problem)

जो लोग अपने पेट की चर्बी को कम  करना चाहते हैं उन लोगों के लिए ये आसन बड़े काम का है। इस आसन को करने से बहुत जल्दी सारी एक्स्ट्रा चर्बी खत्म हो जाती है। साथ ही आपकी बॉडी शेप में आ जाती है। जो लोग कटिचक्रासन को नियमित रूप से करते हैं उन लोगों को गैस की समस्या से भी निजात मिलता है। लेकिन जो लोग बीपी लो की समस्या से परेशान हैं उन लोगों को ये आसन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये आसन आपके शरीर के निचले हिस्से के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल शैक्षिक और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। कोई उपाय या नुस्खे को अपनाने से पहले चिकित्सीय परामर्श जरूर लें। e24Bollywood वेबसाइट किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह की पुष्टि नहीं करता है।

यहाँ पढ़िए  –हेल्थ & वेलनेस  से जुड़ी ख़बरें

Don't miss

Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट नजदीक, सामने आए फीचर्स

Redmi Note 12 Turbo: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने...

MC Stan vs Abdu Rozik: अब्दू रोजिक ने बढ़ाई एमसी स्टैन की मुश्किलें, लगाए एक के बाद एक आरोप

MC Stan vs Abdu Rozik: बिग बॉस 16 फेम अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा...

Tecno Spark 10 Pro की बिक्री कल से, 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

Tecno Spark 10 Pro: टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन को टेक्नो स्पार्क 10 प्रो को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio...

Kangana Ranaut Birthday: बर्थडे के मौके पर भी कंगना रनौत ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास, Video में यूं मारा हेटर्स को ताना

Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत आज अपना बर्थडे मना रही हैं। कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हुआ था। आज अपने बर्थडे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version