Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

Asanas Benefits: बॉडी को शेप में लाने के लिए करें ये तीन एक्सरसाइज, जानें विस्तार से

Asanas Benefits: हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है। लेकिन कई बार जांघों और हिप्स के पास जमी हुई एक्स्ट्रा चर्बी हमारी बॉडी को बेडौल सा बना देती है। जिसकी वजह से कोई भी ड्रेस हमपर सूट नहीं करती। मोटी-मोटी टांगे देखने में बहुत भद्दी सी लगती हैं। जिसकी वजह से शार्ट ड्रेस पहनने […]

Asanas Benefits: बॉडी को शेप में लाने के लिए करें ये तीन एक्सरसाइज, जानें विस्तार से
Asanas Benefits: बॉडी को शेप में लाने के लिए करें ये तीन एक्सरसाइज, जानें विस्तार से

Asanas Benefits: हर कोई फिट और हेल्दी रहना चाहता है। लेकिन कई बार जांघों और हिप्स के पास जमी हुई एक्स्ट्रा चर्बी हमारी बॉडी को बेडौल सा बना देती है। जिसकी वजह से कोई भी ड्रेस हमपर सूट नहीं करती। मोटी-मोटी टांगे देखने में बहुत भद्दी सी लगती हैं। जिसकी वजह से शार्ट ड्रेस पहनने में अच्छी नहीं लगती।

जो लोग अपनी बेडौल बॉडी से परेशान हैं, आज का आर्टिकल उनके बहुत काम का होने वाला है। आज हम आपको कुछ खास एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको फिट एंड स्लिम बनाती है। आइए जानते हैं विस्तार से।

अर्ध पिंच मयूरासन

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है अर्ध पिंच मयूरासन, करने का सही तरीका, फायदे और सावधानियां | How To Do Ardha Pincha Mayurasana Aka Dolphin Pose Step By Step Instructions In Hindi

अर्ध पिंच मयूरासन बॉडी को शेप में लेन के लिए बहुत अच्छा आसान है। इसे डॉल्फिन पोज के नाम से भी जाना जाता है। वो इसलिए क्योंकि यह पोज देखने में डॉल्फिन मछली जैसा लगता है।

और पढ़िए –Health Care With Mint: खुशबूदार पुदीना टेस्ट के साथ हेल्थ के लिए भी है वरदान, इन बीमारियों का है रामबाण इलाज

इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप घुटनों के बल बैठ जाएं।
उसके बाद फोर हेड को फर्श पर रखें, इस पोजीशन में आप ध्यान रखें कि आपके कंधे और कोहनी एक सीध में होने चाहिए।
अब अपनी कमर, हिप्‍स और घुटनों को ऊपर की तरफ उठाएं।
और अपने पैर की उंगलियां और पैर बिल्कुल सीधा रखें।
इसके बाद धीरे से गर्दन को आराम देते हुए कंधों को कान से दूर ऊपर की तरफ ले जाएं।
जब आप ये आसन करें तो उस समय गहरी सांस लें और कुछ समय के लिए इसी पोज में रहें।
आप इस आसन को नियमित रूप से करें, जल्दी ही आप रिजल्ट देखेंगे।

लेग लिफ्ट्स

Side-lying leg lift exercise] यहां जानिए क्या होता है, अगर आप नियमित रूप से साइड लेग लिफ्ट एक्सरसाइज करते हैं | IWMBuzz हिन्दी

अगर आपकी थाई बहुत ज्यादा मोटी है तो उस पतला और शेप में लाने के लिए आप लेग लिफ्ट्स बहुत ही अच्छा है। इससे आपकी लेग्स बहुत जल्दी शेप में आ जाती है।
साइड लेग लिफ्ट्स एक्सरसाइज करने के लिए आप सबसे पहले एक योग मैट पर दाहिनी ओर करवट लेकर लेट जाएं।
अब अपने अपने दाएं हाथ से सिर को सहारा दें, और अपने बाएं हाथ को कमर पर रखें।
उसके बाद गर्दन को सीधा रखते हुए सामने देखें।

और पढ़िए Women’s Health Care: पीरियड्स की सही जानकारी के आभाव में कर बैठते हैं ये गलतियां, जानें इसके बारे में विस्तार से

अब शरीर को एक एकदम सीधा रखें और अपने बाएं पैर को बिना मोड़े हुए ऊपर की ओर उठाएं और फिर नीचे ले आएं।
इस प्रक्रिया को लगभग 10 मिनट तक करें।
अब आप अपनी पोजीशन को चेंज करते हुए करवट बदल लें।
और पहले की तरह ही इस बार भी एक्सरसाइज को दोहराएं।

साइड लंज

लंज एक्सरसाइज करने का तरीका और उसके फायदे - Lunge Exercise Steps And Benefits In Hindi

साइड लंज एक्सरसाइज करने से आपकी टांगे ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी शेप में रहती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें किन आप इसे नियमित रूप से करें।
इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं और पाने हाथ जोड़ लें।
अब अपने पैरों को अपने कंधे की चौड़ाई में खोल लें।
इस दौरान आपकी पीठ सीधी होनी चाहिए और वजन एड़ी पर होना चाहिए।
अब दाहिनी ओर एक बड़ा स्टेप उठाएं, और अपने सिर को एकदम सीधा रखें।
एक्सरसाइज को करते हुए तब तक नीचे जाएं जब तक की दाहिने पैर का घुटना लगभग 90 डिग्री तक न मुड़ जाए।
अपने पैरों को सीधा रखें और हाथों को और दाहिने पैर को तारे की तरह फैला लें।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 17, 2023 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.