Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

Summer Trendy Footwear: गर्मियों में स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्टेबल फील करना है तो ये फुटवियर हैं बेस्ट

Summer Trendy Footwear: गर्मी के मौसम में जिस तरह कंफर्ट को देखते हुए कपड़ों का लिए जाते हैं उसी तरह फुटवियर का भी खास ध्यान रखा जाता है।

Summer Trendy Footwear: गर्मी के मौसम में जिस तरह कंफर्ट को देखते हुए कपड़ों का लिए जाते हैं उसी तरह फुटवियर का भी खास ध्यान रखा जाता है। अगर आप गर्मी में अपने लिए फुटवियर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है।

दरअसल इस मौसम में स्टाइलिश लुक के साथ साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि किस टाइप के फुटवियर लें तो आज का आर्टिकल आपकी इस परेशानी को दूर कर सकता है। आइए जानते हैं कि आप गर्मी में किस टाइप के फुटवियर खरीदें।

यह भी पढ़ें: फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन करें स्टाइलिश लुक कैरी, लगेंगी गॉर्जियस

जूती करें ट्राई Summer Trendy Footwear

अगर आप गर्मी में कंफर्टेबल फुटवियर पहनना चाहते हैं तो जूती आपके लिए बेस्ट हैं। इन्हें आप सूट, साड़ी या जींस के साथ भी पेयर कर सकते हैं।

Shoes to Match with Your Ethnic look - W for Woman

ये बहुत ही सुंदर लुक देती हैं। आपको बाजार में इसके बहुत से डिजाइन मिल जाएंगे जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

लोफर

गर्मी में आप अपने कूल लुक के लिए लोफर कैरी कर सकती हैं। इन दिनों मार्केट में लड़के और लड़कियों के लिए कई सारे डिजाइन में लोफर मिल रहे हैं। ये देखने में सिंपल लगते हैं लेकिन बहुत कूल लुक देते हैं।

Loafer Shoes in Indore, लोफर जूते, इंदौर, Madhya Pradesh | Get Latest ...आप इन्हें पहनकर काफी सहज महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें: आपकी हाइट भी है कम तो बना लें इन कपड़ों से दूरी, नहीं पड़ेगी हील्स पहनने की जरूरत

कैजुअल शूज Summer Trendy Footwear

ऐसी बहुत सी लड़कियां हैं जिन्हें हर मौसम में शूज पहनना पसंद होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो गर्मी के इस मौसम में अपने कलेक्शन में कैजुअल रनिंग शूज शामिल कर सकते हैं।

Men White Casusal Shoes, Gents Casual Shoes, पुरुषों के लिए कैज़ुअल ...

ये कई सारे स्टाइलिश डिजाइन में आते हैं।

फ्लैट्स स्लीपर हैं बेस्ट

अगर आप आरामदायक फुटवियर चाहती हैं तो फ्लैट्स फुटवियर आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन है। आप इन्हें ऑफिस, पार्टी या फिर कैजुअल आउटिंग में भी पहन सकती हैं।

Women Gold Flats Grey, Flip Flops, Flip Flop Shoes, फ्लैट चप्पल, फ्लैट ...

आपको बता दें कि फ्लैट स्लीपर के रूप में आप कोल्हापुरी चप्पल, और स्ट्रिप स्लीपर भी ले सकती हैं। आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं।

Latest

Don't miss

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: आम्रपाली संग निरहुआ ने किया जमकर रोमांस, मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Nirahua-Amrapali Song Video Viral: भोजपुरी गानों ने इन दिनों धूम मचाई हुई है। भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirhua)...

Tejas Teaser Out: Kangana Ranaut उड़ाएंगी दुश्मनों के छक्के, बोलीं- ‘जंग के मैदान में अब जंग’

Kangana Ranaut Tejas Teaser Out: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) ने इसी हफ्ते थियेटर में एंट्री...

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here