Old Saree Lehenga: लगभग सभी के वार्डरोब (Wardrobes) में बहुत सी पुरानी साड़ियां (Old Sarees) रखी होती हैं जो आप कई बार पहन चुके हैं। लेकिन अब उन्हें पहनने का मन नहीं होता। ऐसे में वो साड़ियां वार्डरोब में पड़े-पड़े बेकार हो रही होती हैं। लेकिन आज हम आपको उन पुरानी साड़ियों का रियूज करना बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को बेहद ही आकर्षित लुक देंगी। आप इन लहंगों से डिजाइनर लहंगे बनवा सकते हैं जोआपको स्टाइलिश लुक देंगे और साड़ी का भी इस्तेमाल हो जायेगा। तो आइये जानते हैं कि, कैसे हम पुरानी साड़ी के इस्तेमाल से नई डिजाइनर ड्रेस बनवा सकते हैं।
मल्टी लेयर लहंगा
इन दिनों मल्टी लेयर लहंगे काफी ट्रेंड में हैं। वैसे तो ये मार्किट में भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आज हम आपको बता दें की आपकी पुरानी साड़ियों से इस लहंगे को बनवा सकती हैं। साथ में हैवी ब्लाउज बनवा लें और मैचिंग दुपट्टा ले लें। इस ड्रेस में आप- इतने खूबसूरत लगेंगे की हर कोई आपको पलट कर जरूर देखेगा।
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez: सिंपल साड़ी में भी जैकलीन फर्नांडीस ने बरपाया कहर, देखें तस्वीरें
बनारसी लहंगा
बनारसी साड़ी ऐसी साड़ी होती है जो हर किसी के वार्डरोब में जरूर होती है। वासी तो ये साड़ी बेहद सुंदर लगती हैं लेकिन जब आप एक साड़ी को को बार पहन कर बोर हो चुके हों तो आप इससे लहंगा बनवा सकते हैं। इन दिनों बनारसी लहंगा काफी ट्रेंड में भी है। इसके साथ आप स्टाइलिश ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देगा।
यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor White Look: शनाया कपूर के व्हाईट लुक ने बरपाया कहर, फैंस की बढ़ी धड़कने
मरमेड डिजाइन लहंगा
इन दिनों में मरमेड डिजाइन लहंगा बहुत ट्रेंड में है। यह लहंगा आपके फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट करता हैं जिसमें आप बेहद हसीन लग सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी प्लेन क्रेप या नेट की साड़ी का रियूज कर सकती हैं। साथ में साथ डिजाइनर ब्लाउज कैरी कर लुक को और भी ज्यादा ग्रेसफुल बना सकती हैं। आप मरमेड लहंगे को जिस भी पार्टी में पहनकर जाएगी सभी से वाहवाही बटोरेंगी।
पोल्का डॉट लहंगा
पोल्का डॉट साड़ी ऐसी दाई हैं जो हर महिला की वार्डरोब का हिसस होती हैं। अगर आप अपनी इस साड़ी को कई बार पहन चुकी हैं तो अब इनसे पोला डॉट स्टाइल लहंगे बनवा लीजिये। यकीन मानिये इस ड्रेस में आप अपनी रियल उम्र से छोटी दिखेंगी। साथ में आप सेन फेब्रिक में से या फिर डिफरेंट फैब्रिक में से ब्लाउज बनवा सकती हैं। और लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हैवी सी चुनरी कैरी कर सकती हैं।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें