Tuesday, 14 January, 2025

---विज्ञापन---

Makeup Tips For Eid:  ईद पर चाहती हैं खास लुक तो ऐसे करें मेकअप, टिक जाएंगी सभी की नजरें

Makeup Tips For Eid: 29 जून को बकरीद (Bakrid) आने वाली है इस दिन के लिए महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं। ईद के दिन सभी मुस्लिम महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और अच्छे से तैयार होती हैं। शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिसे मेकअप करना पसंद न हो। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती […]

Makeup Tips For Eid, Makeup Tips, Beauty Tips, How To Do Perfect Makeup, Lifestyle, Fashion

Makeup Tips For Eid: 29 जून को बकरीद (Bakrid) आने वाली है इस दिन के लिए महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं। ईद के दिन सभी मुस्लिम महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और अच्छे से तैयार होती हैं। शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिसे मेकअप करना पसंद न हो। लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं कि उन्हें मेकअप करना तो बहुत पसंद होता है परंतु इसका सही तरीका नहीं आता।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं जिन्हें मेकअप (Makeup Tips) करना नहीं आता तो हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आ रहे हैं। अगर आप इन टिप्स को फॉलो कर तैयार होंगी तो ईद पर सभी की नजरें आप पर ही टिक जाएंगी। आइए जानते हैं कि आप कैसे तैयार हों।

यह भी पढ़ें: गर्मी में स्मज फ्री लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स, दिखेंगी हसीन

ईद पर ग्लैमरस लुक के लिए ऐसे करें मेकअप  Makeup Tips For Eid

1. फेस करें क्लीन 

मेकअप करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करें जो माइल्ड हो। हो सके तो अच्छे से क्लीनर के इस्तेमाल से फेस क्लीन करें।

2. टोनिंग और मॉइस्चराइज करें अप्लाई

फेस वॉश करने के बाद अच्छे से पोंछ लें और फिर टोनर अप्लाई करें। इसके बाद अपनी स्किन को मॉइस्चराइजर लगाकर हाइड्रेटेड कर लें। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए आई क्रीम का भी इस्तेमाल करें।

3. प्राइमर

आप स्मुद मेकअप करने के लिए स्किन पर प्राइमर अप्लाई करें। प्राइमर लगाने से आप ईद के दिन अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाऊ बना सकते हैं। इसलिए आप एक ऐसा प्राइमर चुनें जो आपकी स्किन के लिए बेस्ट हो।

4. फाउंडेशन  Makeup Tips For Eid

आप जब ईद के लिए तैयार हो रही हों तो अपने फेस पर प्राइमर अप्लाई करने के बाद फाउंडेशन को अप्लाई करें। लेकिन फाउंडेशन लेते समय अपने स्किन टोन का ख्याल रखें। फाउंडेशन को अपने पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाने के लिए ब्रश या स्पंज का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन से अपनी हेयरलाइन और गर्दन की ओर ले जाते हुए मिलाएं।

5. कंटूरिंग और हाइलाइटर

मेकअप का बेस तैयार करने के बाद अपने चेहरे को निखारने के लिए आप कंटूरिंग और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें। गालों, कान के पास और जबड़े के उभारों पर गहरे रंग का शेड लगाएं और अपने चीकबोन्स, नाक और माथे को हाइलाइट करने के लिए हल्के शेड का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें:

6. बोल्ड आई मेकअप

अगर आई मेकअप परफेक्ट होता है तो ऑल ओवर मेकअप बहुत ही शानदार लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी आंखों का अच्छा सा मेकअप करें।
ईद के दिन ग्लैम लुक पाने के लिए आप बोल्ड आई मेकअप लुक चुनें। आप स्मोकी आई मेकअप भी कर सकते हैं। ड्रामेटिक विंग्ड लुक बनाने के लिए लिक्विड या जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करें और वॉल्यूम जिंग मस्कारा या फॉल्स लैशेस लगाएं।

7. ब्लश

मेकअप करने के बाद बारी आती है ब्लश की, इससे आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं। इसलिए ऐसा ब्लश शेड चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो और इसे अपने गालों पर लगाएं।

8. लिपस्टिक Makeup Tips For Eid

लिपस्टिक आपके ईद लुक को बोल्ड बना सकती है इसके बिनी आपका मेकअप अधूरा ही रहता है। इसलिए आप अपने आउटफिट और मेकअप से मेल खाते हुए लिपस्टिक शेड को चुनें। होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले उन्हें मॉइस्चराइज करना न भूलें।

9. मेकअप सेटिंग स्प्रे

आप चाहते हैं कि ईद पर आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। सेटिंग स्प्रे की मदद से आपका मेकअप लंबे समय तक फ्रेश नजर आएगा।

अभी पढ़ें फैशन टिप्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 24, 2023 09:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.