shruti haasan ethnic look: साउथ की एक्ट्रेस श्रुति हासन की खूबसूरती और अदाएं फैंस को उनका दीवाना बना देती हैं। हर लुक में अपने जलवे बिखेरने वाली श्रुति एथेनिक लुक में में भी बला की खूबसूरत लगती हैं। एक्ट्रेस न केवल फिल्मों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी हमेशा एक्टिव रहती हैं। उनके हर लुक और स्टाइल सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूट में कुछ फोटो शेयर की हैं जो फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं। आइए हम भी श्रुति की इन शानदार तस्वीरों को देख लेते हैं।
एक्ट्रेस श्रुति हासन सूट लुक

shruti haasan ethnic look
श्रुति हासन साउथ के फेमस एक्ट्रेस और कमल हासन की बेटी हैं। उनकी ब्यूटी और एक्टिंग सभी को उनका दीवाना बना देती है। इस फोटो में श्रुति ने ब्रोकेड फैब्रिक वाला सूट पहना हुआ है। इस लुक में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी ये फोटो फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है।

shruti haasan ethnic look
कानों में बड़े से झुमके स्टाइल एयरिंग्स और नेचुरल मेकअप में श्रुति की खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आ रही है। उन्होंने पिंक शेड में लिपस्टिक और ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। जो बेहद गॉर्जियस लग रहा है। आप भी उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं।

shruti haasan ethnic look
श्रुति हासन हमेशा अपने स्टाइल के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं। उनका बोल्ड अंदाज हो या फिर देसी अंदाज सभी में जलवे बरक़रार रहते हैं। हाल ही हुए फोटो सूट में एक्ट्रेस ने सूट पहना हुआ है जो उनपर बहुत जच रहा है। इस लुक में भी एक्ट्रेस के जलवे समा बांध रहे हैं।
अभी पढ़ें –Mahima Chaudhary Looks: महिमा चौधरी के हर लुक ने उड़ाए फैंस के होश, देखें शानदार तस्वीरें

shruti haasan ethnic look
क्यूट सी श्रुति हासन इस फोटो में और भी ज्यादा क्यूट लग रही हैं। उनके इस लुक पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। जो भी उनकी इन तस्वीरों को देख रहा है अपना वो उनकी खूबसूरती का और भी ज्यादा कायल हो रहा है। फैंस उनके इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस के इन फोटो पर बहुत सारे अच्छे-अच्छे कमेंट बनी आ रहे हैं।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें